बाजार में मिलावटखोर लाल मिर्च में कर रहे मिलावट ऐसे करें मिलावटयुक्त मिर्च की जाँच
देसी लाल मिर्च के तीखेपन का चस्का वर्तमान में विदेशियों को भी खूब भा रहा है।
ईंट के पाउडर-गेरुआ की मिलावट की कैसे जाँच करें
मिर्च का रंग ईंट-गेरुआ का रंग दोनों लाल व एक जैसे होते हैं। इसी बात का फायदा उठा कर मिलावट खोर लाल मिर्च में ऐसे हानिकारक पदार्थों की मिलावट कर देते हैं।
डाई अथवा आर्टिफिशियल (Artificial) रंग की मिलावट की कैसे जाँच करें
लाल मिर्च पाउडर में स्टार्च की मिलावट का कैसे पता लगाएं
मिलावटयुक्त लाल मिर्च के बारे में FSSAI द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं