इस मुर्गी को पालने पर किसानों को अन्य मुर्गियों को पालने जितना खर्च नहीं आता है। मतलब इसे पालना अपकेक्षाकृत ज्यादा सस्ता है।
रेड आइलैंड मुर्गी एक ऑस्ट्रेलियन नस्ल की मुर्गी है जो एक वर्ष में लगभग 300 अंडे देती है।
इस नस्ल के चूजे को पूर्ण रूप से विकसित होने में लगभग 45 दिन लग सकते हैं
भारतीय बाजार में रेड आइलैंड मुर्गी के अंडे 10 से 12 रुपये में आसानी से बिक जाता है।