बागवानी की तरफ बढ़ रहा है किसानों का रुझान, जानिये क्यों?
खाद्यान्न फ़सलों की अपेक्षा बागवानी फसलों में हो रही है वृद्धि
बागवानी फसलों की बात करें तो फसलों के विविधिकरण, नई तकनीकों, मशीनरी और नए तरीकों का प्रयोग करने से उत्पादन में दिनों दिन वृद्धि देखने को मिल रही है।
बागवानी फसलों से प्रदूषण में लगती है लगाम
बागवानी फसलों की खेती से उत्पन्न कचरा जानवरों को परोस दिया जाता है या जैविक खाद बनाने में इस्तेमाल कर लिया जाता है, जिससे प्रदूषण बढ़ने की संभावना नहीं रहती।
बागवानी फसलों में आधुनिक खेती से किसानों की बढ़ी आमदनी
भारतीय किसान फल, फूल, सब्जी और जड़ी-बूटियां उगाने के लिए प्लास्टिक मल्च, लो टनल, ग्रीन हाउस और हाइड्रोपॉनिक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं।
बागवानी की तरफ बढ़ रहा है किसानों का रुझान, जानिये क्यों?अधिक जानकारी के लिए पूरा पढ़े पर क्लिक करें