किसानों की बढ़ेगी आय सितंबर माह में वितरित की जाएगी मशरूम की नवीन विकसित किस्म
मशरूम की इस नई प्रजाति को विकसित किया गया है
जम्मू कश्मीर के कृषि विभाग द्वारा किसानों के फायदे के लिए कदम उठाया गया है। कृषि विभाग के स्तर से मशरूम एनपीएस-5 की प्रजाति तैयार की गई है।
बाजारों में इस नवीन किस्म का वितरण सितंबर माह में किया जाएगा
मशरूम की यह नवीन प्रजाति सितंबर में बाजार में आ पाएगी। जम्मू-कश्मीर का कृषि विभाग किसान भाइयों को व्यवसायिक खेती के लिए प्रोत्साहित करेगा।
ये सब एनपीएस-5 की खासियत हैं
मशरूम की नवीन प्रजाति एनपीएस-5 कम जल अथव ज्यादा जल होने पर भी उपज पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
जम्मू कश्मीर में तैयार की गयी मशरूम की नई प्रजाति के बारे अधिक जानकारी के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करें
पूरा पढ़े 👆