इस राज्य ने 40 टन आलू को ओमान निर्यात किया, आलू की एमएसपी भी निर्धारित की गई
किसानों ने मजबूरन अपना आलू सड़कों पर फेंका
भारत के विभिन्न हिस्सों में आलू का भाव काफी ज्यादा गिर गया है। इसके प्रभाव से किसानों को अपने आलू को सड़कों पर फेंकते हुए देखा गया है।
उत्तर प्रदेश से 40 टन आलू ओमान निर्यात किया है
उत्तर प्रदेश के उद्यान कृषि विपणन द्वारा लुलु ग्रुप की मदद से ओमान को 40 टन अनाज निर्यात किया गया है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने आलू का एमएसपी प्राइस निर्धारित किया है
राज्य सरकार की तरफ से अब निर्यात को बढ़ाने पर अधिक बल दिया है।
पूरा पढ़े 👆