टिंडा की खेती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
टिंडा की खेती के लिए गर्म एवं आद्र जलवायु उपयुक्त मानी जाती है।
टिंडा को फरवरी से मार्च और जून से जुलाई तक की समयावधि में बुवाई की जा सकती है।
सामान्य तौर पर बुवाई के 40-50 दिनों के पश्चात फलों की तुड़ाई चालू हो जाती है।
टिंडा की बाजार में कीमत सामान्य तौर पर 20 रुपए से लेकर 40 रुपए किलो तक होती है।
पूरा पढ़े 👆