चावल के रकबे में अच्छी खासी बढ़ोत्तरी तो वहीं तिलहन के रकबे में आई गिरावट
खरीफ सीजन में 25 जुलाई तक धान की रोपाई का क्षेत्रफल तीन प्रतिशत बढ़कर 180.2 लाख हेक्टेयर तक पहुँच गया है।
मूंगफली का रकबा 34.56 लाख हेक्टेयर से थोड़ा बढ़कर 34.94 लाख हेक्टेयर हो गया है।
सोयाबीन का क्षेत्रफल 111.31 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 114.48 लाख हेक्टेयर हो गया है।
दलहन का क्षेत्रफल पिछले साल की समान अवधि में 10 प्रतिशत रकबा कम हुआ है।
पूरा पढ़े 👆