संतरा (Orange) नींबू (Lemon) मौसमी (Mosambi) किन्नू (Kinnow) अंगूर (Grapefruit)
अच्छी जल निकास वाली दोमट मिट्टी उपयुक्त होती है. खेत की अच्छी जुताई करें और खरपतवार साफ करें. रोपण से पहले मिट्टी में गोबर खाद और नीम की खलीं मिलाएं.
खट्टे फलों को नींबू की पत्ती खाने वाला कीट (Citrus Psyllid) और थ्रिप्स (Thrips) जैसे कीटों का खतरा रहता है. नीम का तेल या जैविक कीटनाशकों का छिड़काव कर इनका प्रबंधन किया जा सकता है.
संतुलित मात्रा में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटाशियम युक्त उर्वरकों का प्रयोग करें. मिट्टी परीक्षण करवाएं ताकि मिट्टी की कमी को पूरा किया जा सके.
भारत सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों को कृषि ऋण, उन्नत किस्मों के बीज और सिंचाई सहायता प्रदान करती है. कृषि विभाग से संपर्क कर इन योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें.