Eicher 485 Super Plus - फीचर्स ,स्पेसिफिकेशन और कीमत
Eicher company समय-समय पर किसानों की मांग को ध्यान में रखते हुए ट्रैक्टरों का निर्माण करती रहती है।
Eicher 485 Super Plusइस ट्रैक्टर में आपको 45 hp का इंजन मिलता है और इसमें 3 सिलेंडर है जो की ट्रैक्टर को उच्च प्रदर्शन वाला बनाते है।
इस ट्रैक्टर में कंपनी ने 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर्स प्रदान किए है। इस ट्रैक्टर माँ उत्तम दर्जे का ट्रांसमिशन कंपनी ने प्रदान किया है।
आयशर 485 ट्रैक्टर में ड्राई टाइप सिंगल या वैकल्पिक डुअल क्लच है, जो सुचारू और आसान कामकाज प्रदान करता है।
Eicher 485 Super Plus tractor price की बात करें तो ये ट्रैक्टर 6.80- 6.95 लाख तक की कीमत तक उपलब्ध है।
मैसी फर्ग्यूसन 8055 ट्रैक्टर है खेती का Boss
Click Here