Massey Ferguson 7250 DI PowerUp आता है शानदार इंजन शक्ति के साथ
मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर भारत के किसानों की पहली पसंद है कंपनी किसानों की जरुरत के हिसाब से ट्रैक्टरो का निर्माण करती है।
Massey Ferguson 7250 DI PowerUp ट्रैक्टर के इंजन की बात करें तो इस ट्रैक्टर में आपको शक्तिशाली 50 एचपी का इंजन कंपनी ने प्रदान किया है।
मैसी फर्ग्यूसन 7250 पावर अप ट्रैक्टर में Comfimesh Transmission टाइप का ट्रांसमिशन आपको मिलता है साथ ही इसके गियरबॉक्स में 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर्स आपको मिल जाते है, जो 32.2 किमी/ प्रति घंटा की फॉरवर्ड स्पीड प्रदान करता है।
Massey Ferguson 7250 DI PowerUp ट्रैक्टर की कीमत की बात करें तो इस ट्रैक्टर की कीमत 7.27-7.79 लाख रूपए तक है।