EICHER 368 ट्रैक्टर आता है शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ
EICHER 368 एक 38 HP ट्रैक्टर है। कंपनी ने ये ट्रैक्टर शक्तिशाली इंजन के साथ बनाया है।
EICHER 368 का 3 सिलेंडर का शक्तिशाली इंजन बड़े किसानों के लिए लागत प्रभावी संचालन प्रदान करता है।
ट्रांसमिशन और गियर्सइस ट्रैक्टर के ट्रांसमिशन की बात करें तो इस ट्रैक्टर की ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड गति के लिए और 2 रिवर्स गति के लिए गियरबॉक्स प्रदान किये गए है।
ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 1650 किलोग्राम है। ट्रैक्टर में अधिक लिफ्टिंग कैपेसिटी क्षमता होने से ट्रैक्टर आसानी से भारी से भारी वजन को भी उठा सकता है।
EICHER 368 ट्रैक्टर शक्तिशाली 38 hp श्रेणी वाला ट्रैक्टर है। ट्रैक्टर की कीमत 5.50-5.75 लाख रूपए तक है।
kartar 5136 ट्रैक्टर 50 एचपी श्रेणी का शक्तिशाली ट्रैक्टर