खेत में तालाब बनाने के लिए सरकार किसानों को देगी 90 प्रतिशत तक की सब्सिडी
खेती में लगातार पानी का उपयोग करने से भूमिगत जल का स्तर निरंतर गिरता जा रहा है, जो खेती-किसानी पर सीधा असर डालता है।
राजस्थान सरकार की योजना के तहत राज्य के किसानों को कच्चे और प्लास्टिक लाइनिंग फार्म पौण्ड (खेत-तलाई) बनाने में भारी सब्सिडी दी जा रही है।
कृषि आयुक्त ने कहा कि किसान अनुदान के पात्र होंगे यदि उनके पास एक ही स्थान पर स्वयं के नाम पर कम से कम 0.3 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि है, साथ ही संयुक्त खातेदारी की स्थिति में भी 0.3 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि है।
फॉर्म पौंड में आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन है। जिसमें किसान राज किसान साथी पोर्टल पर जन आधार या ई-मित्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
धान बुवाई की इस विधि से मात्र 4 दिन में उग जाएंगे नर्सरी में बीज