Massey Ferguson 7052 L किसानों के लिए कंपनी की नयी पेशकश
मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर भारत के किसानों की पहली पसंद है कंपनी किसानों की जरुरत के हिसाब से ट्रैक्टरो का निर्माण करती है।
इस ट्रैक्टर के इंजन की बात करें तो इस ट्रैक्टर में 48 hp का Simpson S337.1 T III A इंजन दिया है।
इस ट्रैक्टर के गियरबॉक्स में आपको 8 फॉरवर्ड + 8 रिवर्स गियर्स मिलते है और ट्रैक्टर में Synchro Mesh Transmission Type आपको मिल जाता है जिससे की ट्रैक्टर में अच्छा नियंत्रण प्राप्त होता है।
Massey Ferguson 7052 L ट्रैक्टर की कीमत भारत के किसानों के बजट के आधार पर निर्धारित की गयी है।