टमाटर के पौधों की नहीं हो रही सही ग्रोथ और फसल सड़ रही है? अपनाएं ये देसी टिप्स
सही मिट्टी का चुनाव करेंटमाटर के पौधे के लिए उपजाऊ और जल निकासी वाली मिट्टी सबसे जरूरी है।– मिट्टी में गोबर की खाद और जैविक तत्व मिलाएं।– मिट्टी को मुलायम और हवादार रखें।
सिंचाई में रखें सावधानीपानी की अधिकता से टमाटर के पौधों की जड़ें सड़ सकती हैं।– केवल सुबह पानी दें।– मिट्टी सूखी हो तो ही सिंचाई करें।– ड्रिप इरिगेशन तकनीक अपनाएं।
फूल झड़ने से रोकेंटमाटर के फूल झड़ना आम समस्या है, इससे फसल खराब होती है।– पौधों में पानी की सही मात्रा दें।– कैल्शियम और पोटैशियम की कमी को दूर करें।
सही मात्रा में धूप पहुंचाएंटमाटर के पौधों को दिन में कम से कम 6-8 घंटे धूप चाहिए।– पौधों को ऐसी जगह रखें जहां धूप आसानी से पहुंच सके।– जरूरत हो तो ग्रीनहाउस तकनीक का उपयोग करें।
कीटों और रोगों से बचाव करेंटमाटर के पौधों पर अक्सर कीट और रोगों का असर होता है।– नीम का तेल और लहसुन का स्प्रे करें।– कीटों को दूर रखने के लिए हल्दी और छाछ का उपयोग करें।
जैविक खाद का उपयोग करेंरासायनिक खाद से बचें और देसी तरीकों का इस्तेमाल करें।
सर्दियों में पौधों पर नहीं आ रहे हैं फूल? अपनाएं ये आसान टिप्स