पिस्ता के पौधे के लिए सही गमला चुनें – साइज़: गमला 12-15 इंच गहरा और चौड़ा होना चाहिए। – ड्रेनेज होल: पानी की निकासी के लिए गमले में छेद जरूरी है।

मिट्टी का सही मिश्रण तैयार करें – पिस्ता के लिए रेतीली और जलनिकासी वाली मिट्टी उपयुक्त है। – मिश्रण में 60% मिट्टी, 30% रेत, और 10% जैविक खाद मिलाएं।

पिस्ता का बीज या पौधा लगानाबीज से: बीज को 24 घंटे पानी में भिगोकर गमले में लगाएं।

पानी और धूप का ध्यान रखें – पिस्ता को ज़्यादा पानी की ज़रूरत नहीं होती। – सप्ताह में 1-2 बार ही पानी दें।

खाद और देखभाल – हर 2 महीने में जैविक खाद डालें। – पौधे की शाखाओं की नियमित छंटाई करें ताकि सही ग्रोथ हो।

टमाटर के पौधों की नहीं हो रही सही ग्रोथ और फसल सड़ रही है? अपनाएं ये देसी टिप्स