12 महीने हरा-भरा रहेगा तुलसी का पौधा, इन बातों का रखें खास ध्यान
तुलसी का पौधा घर की शुद्धता और सकारात्मकता का प्रतीक है। जानें वो खास बातें, जिनका ध्यान रखकर आप इसे 12 महीने तक हरा-भरा रख सकते हैं।
तुलसी को ऐसी जगह पर रखें जहां सीधी धूप मिले। तुलसी के पौधे को रोजाना 4-6 घंटे की धूप चाहिए।
तुलसी के पौधे को नियमित पानी दें, लेकिन ज्यादा पानी न डालें। मिट्टी सूखने पर ही पानी दें और गमले में जल निकासी का ध्यान रखें।
हर 15-20 दिनों में तुलसी के पौधे में गोबर की खाद या जैविक खाद डालें। इससे पौधा स्वस्थ रहेगा और पत्तियां हरी बनी रहेंगी।
जरूरत से ज्यादा पत्तियां न तोड़ें। कटाई करते समय पौधे के ऊपरी हिस्से से ही पत्तियां तोड़ें, ताकि नई पत्तियां जल्दी आ सकें।
गमले में भी उगाया जा सकता है चेरी का पौधा, फॉलो करें ये पूरा प्रोसेस
Click Here