अमरूद समेत इन फलों के पौधों पर नहीं पड़ेगा ठंड का बुरा असर! फॉलो करें एक्सपर्ट्स की ये सलाह
मिट्टी को ठंड से बचाने के लिए पौधों की जड़ों के चारों ओर गीली घास या सूखे पत्तों का मल्च बिछाएं।
ठंड के तीव्र प्रभाव से बचाने के लिए पौधों को प्लास्टिक शीट, जूट की बोरी या विशेष कृषि कवर से ढकें।
ठंड में मिट्टी को सूखने न दें। हल्की सिंचाई करने से मिट्टी में नमी बनी रहती है, जो ठंड से बचाव में मदद करती है।
पौधों को ठंड के समय अधिक नाइट्रोजन वाले उर्वरक न दें। इसकी बजाय, पोटाशयुक्त उर्वरक का उपयोग करें, जो पौधों की ठंड सहने की क्षमता बढ़ाते हैं।
ठंड के मौसम में पौधों की छंटाई न करें। इससे पौधे कमजोर हो सकते हैं और ठंड का असर बढ़ सकता है।
घर को सजाने के लिए लगाएं कलांचो का पौधा, जानें तरीका
Click Here