गेहूं की बुवाई के बाद किसान इन बातों का रखें ध्यान, बंपर होगी फसल

गेहूं की बुवाई के बाद फसल की सही देखभाल बेहद जरूरी है। छोटी-छोटी सावधानियां बरतकर किसान बंपर पैदावार पा सकते हैं।

– पहली सिंचाई बुवाई के 20-25 दिन बाद करें। सर्दियों में: अधिक पानी देने से बचें।

– फसल के बीच से खरपतवार हटाएं। – बुवाई के 30-35 दिन बाद खरपतवार नाशक का उपयोग करें।

नाइट्रोजन: फसल के शुरुआती चरणों में दें। फॉस्फोरस और पोटाश: बुवाई से पहले डालें।

– मिट्टी को ढीला करने से जड़ों को ऑक्सीजन मिलती है। – फसल की बढ़त तेज होती है।

पाला: पाले से बचाव के लिए हल्की सिंचाई करें। – अचानक मौसम बदलने पर फसल को ढकने की व्यवस्था करें।

खेती करने वाले किसान 3 साल में जरूर कराएं मिट्टी की जांच, जानें सैंपल भेजने का तरीका