ऑर्गेनिक खेती के 5 आसान तरीके
केमिकल खाद की जगह गोबर खाद, वर्मी कंपोस्ट, और हरी खाद का उपयोग करें।
नीम का तेल, लहसुन का घोल, और गोमूत्र आधारित कीटनाशक का प्रयोग करें।
– हर सीजन में फसलों को बदलते रहें।
– अलग-अलग फसलों से मिट्टी में पोषक तत्व संतुलित रहते हैं।
– खेत में घास, सूखी पत्तियां, और भूसा बिछाएं।
– इससे मिट्टी नमी बनाए रखती है और खरपतवार कम होता है।
– मुख्य फसल के साथ सहायक फसल उगाएं।
– यह मिट्टी को पोषक तत्वों से भरपूर बनाता है।
गमले में ऐसे उगाएं बथुआ, सेहत के लिए फायदेमंद है ये हरा साग
Click Here