भारत में पाई जाने वाली मृदाओं और उनमें उगाई जाने वाली फसलें
जलोढ़ मिट्टी भारत में सबसे बड़े पैमाने पर पाई जाने वाली और सबसे महत्वपूर्ण मिट्टी समूह है।
यह मिट्टी दक्षिणी पठार की पुरानी मेटामार्फिक चट्टानों के टूटने से बनती है।
काली मिट्टी बेसाल्ट चट्टानों (ज्वालामुखीय चट्टानें) के टूटने और इसके लावा के बहने से निर्मित होती है।
हम आपको बताएंगे कि भारत के कौन-से इलाकों में कौन-सी मिट्टी होती है
पूरा पढ़े 👆