बिहार इन बागवानी फसलों के उत्पादन में प्रथम स्थान पर बना हुआ है
मखाने की पैदावार में बिहार की कितने फीसद हिस्सेदारी है
भारत के कुल पैदावार का अकेले 80 प्रतिशत मखाने का उत्पादन बिहार करता है।
बिहार ने 2021-22 के दौरान कितने टन मशरूम की पैदावार की है
बिहार ने वर्ष 2021-22 के वक्त अकेले 28000 टन से ज्यादा मशरूम की पैदावार की है
आलू की पैदावार में बिहार की हिस्सेदारी कितने फीसदी है
भारत में बिहार कुल उत्पादन का 13% प्रतिशत लंबी भिंडी उत्पादित करता है।
लीची की पैदावार के मामले में बिहार भारत का नंबर एक प्रदेश है।
पूरा पढ़े 👆