Blueberry Cultivation in India - ब्लू बेरी की खेती कैसे की जाती है, कितना होता है मुनाफा?
ब्लूबेरी खाने से आंखों की रोशनी बढ़ती है, इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट कैंसर के खिलाफ प्रतिरक्षा बनाते हैं।
लोगों ने सोचा था कि इस पौधे को सिर्फ ठन्डे क्षेत्रों में ही उगाया जा सकता है क्योंकि यह ज्यादातर ठन्डे क्षेत्रों में पाया जाता है।
मिट्टी का पीएच: ब्लूबेरी की खेती के लिए मिट्टी का पीएच स्तर 4.5 से 5.5 के बीच होना चाहिए, जो अम्लीय मिट्टी को दर्शाता है।
बारिश के सीजन में ब्लूबेरी के पौधे में कटाई छटाई करने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है सितंबर से अक्टूबर तक उसमें नई शाखाएं आने लगते हैं और फूल भी लगने लगते हैं ।
ORCHID CULTIVATION - ऑर्किड्स की खेती कैसे की जाती है?