गर्मियों के मौसम में करें चौलाई की खेती, होगा बंपर मुनाफा
चौलाई की किस्में
अभी तक चौलाई की 60 से ज्यादा किस्में पहचानी जा चुकी हैं।
चौलाई की खेती के लिए जलवायु और तापमान
चौलाई की खेती गर्मी और बरसात के मौसम में ही की जा सकती है। सर्दियों का मौसम इसकी खेती के लिए उपयुक्त नहीं माना जाता है।
चौलाई की खेती के लिए मिट्टी
चौलाई की खेती के लिए कार्बनिक पदार्थों से भरपूर उपजाऊ उचित जल निकासी वाली मिट्टी की आवश्यकता होती है।
चौलाई को ज्यादातर गर्मियों में ही उगाया जाता है, इस मौसम में इस फसल में अच्छा खासा उत्पादन होता है,
पूरा पढ़े 👆