Cultivation of Lavender - लैवेंडर की खेती करके आप भी कमा सकते है लाखों का मुनाफा

लैवेंडर एक सुंदर, बहुवर्षीय औषधीय गुणों वाला झाड़ीनुमा पौधा हैं। लैवेंडर के पौधे में तेल पाया जाता है, जिसका इस्तेमाल खाने में किया जाता है।

लैवेंडर एक कठोर और ठंडी जलवायु का पौधा है, जो सूखे और पाले को सहन कर सकता है। इसकी खेती के लिए आदर्श जलवायु प्रणाली ठंडी सर्दियाँ और ठंडी गर्मियाँ है।

लैवेंडर का पौधा सुंदर दिखने में सुन्दर होता है। इसके फूल किस्मो के आधार पर दिखने में अलग अलग होते है।

लैवेंडर की उन्नत किस्में  निन्मलिखित है - हाइडकोट सुपीरियर, लेडी लैवेंडर, फोल्गेट, बीचवुड ब्लू, भोर ए कश्मीर लैवेंडर आदि ।

इसके फूलों की कटिंग तब करनी चाहिए जब पौधों में लगभग 50 प्रतिशत से ज्यादा फूल खिल चुके हों।

भारत में जैविक खेती के फायदे, चुनौतियाँ और भविष्य