फायदेमंद हाइब्रिड तरबूज की खेती से किसानों को अच्छा खासा मुनाफा हो सकता है।
हाइब्रिड तरबूज की खेती के लिए कैसी मृदा होनी चाहिए
हाइब्रिड तरबूज की खेती करने के लिए मध्यम काली, रेतीली मिट्टी उपयुक्त मानी जाती है।
कैसा खाद इस फसल में ड़ालना चाहिए
खेतों में आप विघटित गोबर अथवा कम्पोस्ट खाद को खेत में मिश्रित कर मृदा को और भी अधिक उपजाऊ बनाया जा सकता है।
इस हाईब्रिड तरबूज की खेती से कितना उत्पादन हो सकता है
प्रति एकड़ के खेत में इसका उत्पादन 150 से 200 कुंतल तक हो जाता है
इस किस्म के तरबूज के क्या फायदे हैं
पूरा पढ़े 👆