केला एक ऐसी फसल है जिसकी मांग सालभर बनी रहती है। इसकी खेती में लागत कम और मुनाफा ज्यादा होता है।
केले की खेती के लिए दोमट मिट्टी और गर्म व आर्द्र जलवायु सबसे उत्तम मानी जाती है।
GRAND NAINE’, ‘Dwarf Cavendish’ और ‘Robusta’ जैसी हाई यील्ड वैरायटी लगाएं जो कम समय में अधिक फल देती हैं।
ड्रिप इरिगेशन सबसे बेहतर है। समय-समय पर गोबर खाद और जैविक उर्वरक देना जरूरी है जिससे पौधों को पर्याप्त पोषण मिले।
केले को सीधे मंडी, होटल, होलसेलर या प्रोसेसिंग यूनिट को बेचें। थोक में बिक्री से मुनाफा कई गुना बढ़ जाता है।