Eicher 485 Super Plus – फीचर्स ,स्पेसिफिकेशन और कीमत
Eicher 485 Super Plus इस ट्रैक्टर में आपको 45 hp का इंजन मिलता है और इसमें 3 सिलेंडर है जो की ट्रैक्टर को उच्च प्रदर्शन वाला बनाते है।
इस ट्रैक्टर में कंपनी ने 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर्स प्रदान किए है। इस ट्रैक्टर माँ उत्तम दर्जे का ट्रांसमिशन कंपनी ने प्रदान किया है।
Eicher 485 Super Plus tractor price की बात करें तो ये ट्रैक्टर 6.80- 6.95 लाख तक की कीमत तक उपलब्ध है।
इस ट्रैक्टर की कीमत सीमांत किसानों के लिए कोई बड़ी बात नहीं है, और वे अपने बजट के अनुसार आसानी से एक नया आयशर 485 ट्रैक्टर खरीद सकते हैं।
पूरा पढ़े 👆