किसान परवल की खेती से कुछ महीनों में ही अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं
खेत के एक एकड़ हिस्से में परवल के कितने पौधे लग सकते हैं
एक एकड़ भूमि में तकरीबन 650 परवल के पौधे लगते हैं।
परवल की खेती से किसान कितना लाभ उठा सकते हैं
एक एकड़ में परवल की खेती पर तकरीबन 25 हजार रुपये की लागत आती है। साथ ही, उत्पादन तकरीबन 150-250 क्विंटल तक होता है।
परवल की खेती
एक एकड़ में परवल की खेती से अन्नदाता किसान वर्षभर में लाखों की आमदनी कर सकते हैं।
किसान भाई परवल की खेती से अच्छी खासी आमदनी कर सकते हैं।
पूरा पढ़े 👆