भारत के अलग-अलग हिस्सों में बड़े स्तर पर किसान गुलाब की खेती करते हैं।
गुलाब के पौधों की खेती के लिए विभिन्न तरह की बातों को ध्यान में अवश्य रखा जाना चाहिए।
– गुलाब के पौधों के बेहतरीन विकास के लिए उपयुक्त मात्रा में धूप की भी जरूरत पड़ती है।
– किसान भाई गुलाब की खेती की देखभाल के लिए सबसे पहले मिट्टी में पोषक तत्वों की जांच करें। मृदा को सही तरीके से तैयार करलें।
– शर्दियों में गुलाब की खेती की देखभाल के दौरान सबसे बड़ी चुनौती सर्दियों के मौसम में रस्त, आम, फंगल रोग, ब्लैक स्पॉट, पाउडरी फफूंद जैसी बीमारियों की होती है।
संतरे की खेती में इन बातों का ध्यान रखें किसान, बढ़िया होगी पैदावार