अधिक पैदावार के लिए करें मृदा सुधार
किसान संतुलित उर्वरकों का प्रयोग करें ताकि उत्पादन अच्छा और गुणवत्ता युक्त हो एवं
मृदा
स्वास्थ्य ठीक रहे।
फसल उगाने की तकनीक के साथ उर्वरकों का प्रयोग
मिट्टी परीक्षण
के आधार पर किया जाए तो दोहरा लाभ होता है।
किसी खेत में किसी एक तत्व की मात्रा पहले से ही मौजूद होती है लेकिन बगैर जांच के हम उसे और डाल देते हैं। उपज पर इसका अनुकूल प्रभाव नहीं पड़ता।
असंतुलित उर्वरकों के उपयोग से उन्नत व पौधों को हर तत्व की पूरी मात्रा मिल पाती है और ना ही उत्पादन ठीक होता है।
पूरा पढ़े 👆