भारत ने बागवानी के मामले में उन्नति कर अपना अलग स्थान हासिल किया
बागवानी फसलीय रकबा
भारत में बागवानी सकल फसली क्षेत्र 13.1 फीसद पर है। लेकिन, सकल घरेलू उत्पादन में इसकी हिस्सेदारी लगभग 30.4 प्रतिशत है।
बागवानी फसलों का उत्पादन
साल 2021-22 में 341.63 मिलियन टन बागवानी उत्पादन होने की संभावना रही है।
बिहार किस क्षेत्र में अपना अलग स्थान रखता है
भारत में लीची की सर्वाधिक पैदावार बिहार में की जाती है। इतना ही नहीं बिहार मखाना, मशरुम के उत्पादन में भी काफी अग्रणीय है।
बागवानी उत्पादन में भारत विश्व में दूसरे स्थान पर आ चुका है।
पूरा पढ़े 👆