जानें जेट्रोफा से क्या-क्या बनता है और इसकी खेती कैसे करें
आपने किसानों को सब्जी की खेती करते हुए देखा होगा। परंतु, फिलहाल आपको किसान डीजल की खेती करते नजर आऐंगे।
जेट्रोफा के पौधे को सीधे तौर पर खेत में नहीं लगाया जाता है। सबसे पहले इसकी नर्सरी तैयार की जाती है।
सबसे पहले जेट्रोफा के पौधे के बीजों को फलों से अलग करना पड़ता है। इसके उपरांत बीजों को काफी बेहद ढ़ंग से साफ किया जाता है।
आज के दौर में किसानों को लीक से हटकर फसलों का उत्पादन करना काफी मुनाफा दिला सकता है।
पूरा पढ़े 👆