सर्दियों में ही करें गर्मियों के चारे का इंतजाम: जानें सही तरीका
गर्मी के मौसम में हरी घास और चारा कम उपलब्ध होता है। सर्दियों में चारे का सही इंतजाम करके किसान पशुओं के लिए पौष्टिक आहार सुनिश्चित कर सकते हैं।
साइलो पिट का उपयोग करें: सर्दियों में हरी घास को काटकर साइलो पिट में स्टोर करें। यह चारा लंबे समय तक ताजा और पौष्टिक रहता है।
– हरी घास को काटकर छोटे-छोटे टुकड़ों में बांटें।
– इसे साइलो पिट में अच्छी तरह दबाकर रखें ताकि हवा अंदर न जाए।
– चारे को नमी और धूप से बचाएं।
– फंगस और कीड़ों से बचाने के लिए साफ-सफाई का ध्यान रखें।
गर्मी के मौसम में पशुओं को पौष्टिक आहार देने से उनकी दुग्ध उत्पादन क्षमता बढ़ती है और स्वास्थ्य बेहतर रहता है।
अमरूद समेत इन फलों के पौधों पर नहीं पड़ेगा ठंड का बुरा असर! फॉलो करें एक्सपर्ट्स की ये सलाह
Click Here