नेपियर घास को खिलाने से बढ़ती है पशुओं की दूध देने की क्षमता
नेपियर घास की खेती हर प्रकार की मृदा में की जा सकती है।
इस घास को पशुओं को खिलाते ही पशुओं में दूध देने की क्षमता 10 से 15 फीसद तक बढ़ जाती है।
इसकी एक बार रोपाई के उपरांत आप पांच वर्ष तक हरा चारा काट सकते हैं।
नेपियर घास को हम बंजर भूमि पर भी उगा सकते हैं।
पूरा पढ़े 👆