पूसा बासमती 1692 : कम से कम समय में धान की फसल का उत्पादन
कृषि विभाग द्वारा चावल की एक नई किस्म पूसा 1692 बनाई गई है जो कि पूसा 1509 और पूसा 1121 के बीच की किस्म है।
पूसा बासमती 1692 किस्म की फसल लगभग 115 दिनों में पककर तैयार हो जाती है।
हमारा देश बासमती चावल का सबसे ज्यादा उत्पाद ही नहीं बल्कि इसका निर्यात भी सबसे ज्यादा करता है
जिन किसानों को कम से कम समय में धान की फसल का उत्पादन करना होता है यह फसल उन किसानों के लिए विकसित की गई है।
पूरा पढ़े 👆