राजस्थान में चलाई जा रही मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के तहत फसल सुरक्षा मिशन अभियान चलाया जा रहा है
किन राज्यों रही है तारबंदी पर सब्सिडी योजना
फेंसिंग की ऊंचाई करवाएं 15 फीट ऊंचाई
कृषि आयुक्त कानाराम शर्मा बताते हैं, कि अब किसान तारबंदी में 6 हॉरिजोंटल और 2 डायगोनल वायर के स्थान पर 5 होरिजेंटल और 2 डायगोनल के हिसाब से तारबंदी करा सकते हैं।
फसल सुरक्षा मिशन के तहत 400 मीटर तक की तारबंदी के लिए ही अनुदान दिया जाएगा
किस हिसाब से मिलेगा अनुदान
तारबंदी के लिए 60% सब्सिडी यानी अधिकतम 48,000 रुपये का अनुदान दिया जायेगा