बढ़ते तापमान और गर्मी से पशुओं को बचाने की काफी आवश्यकता है
पशुपालक बढ़ती गर्मी और तापमान से अपने पशुओं को बचाऐं
बिहार राज्य के पशु और मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा पशुपालकों के लिए से विशेष सावधानियां बरतने की अपील की है।
पशुओं को हरा चारा अधिक मात्रा में खिलाऐं
मवेशियों को खाने के लिए हरा चारा अधिक दें। यदि हो सके तो किसान भाई अपने पशुओं को एजोला घास चारे के तौर पर प्रदान करें।
गर्मी बढ़ने पर पशुओं में फॉस्फोरस की काफी कमी आ जाती है
गर्मी बढ़ने पर मवेशियों में फॉस्फोरस की कमी आ जाती है। इससे मवेशी स्वयं का पेशाब पीना चालू कर देते हैं।
जानवरों की सेहत पर प्रभाव पड़ने का संकट मंड़रा जाता है।
पूरा पढ़े 👆