43 एचपी श्रेणी में सीमांत किसानों के लिए शानदार ट्रैक्टर Solis 4215 E
Solis 4215 E एक मजबूत, सुंदर डिजाइन वाला ट्रैक्टर है। इस मॉडल खेती करने और भूख की आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम है।
Solis 4215 E ट्रैक्टर में आपको 43 एचपी का शक्तिशाली इंजन मिलता है जिमे कंपनी ने 3 सिलिंडर भी प्रदान किए है।
सॉलिस Solis 4215 E उच्च दक्षता के लिए फुली सिंक्रोमेश टाइप 10F+5R गियर ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें भारतीय किसानों के बेहतर आराम के लिए एर्गोनोमिक सीट के साथ डिज़ाइन किया गया है ।
Solis 4215 E ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत 6.60-7.10 लाख रूपए तक है।
किसान जून में बागवानी फसलों का कैसे ध्यान रखें, जानिए सम्पूर्ण जानकारी