सोनालिका DI 30 बागबान सुपर ट्रैक्टर – दमदार पावर, शानदार फीचर्स और कीमत
सोनालिका DI 30 बागबान सुपर ट्रैक्टर में आपको 30 hp का शक्तिशाली इंजन मिल जाता है,
– सोनालिका DI 30 बागबान सुपर ट्रैक्टर में Sliding Mesh ट्रांसमिशन आपको मिलता है। साथ ही इसके गियरबॉक्स में आपको 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गति के लिए गियरबॉक्स मिल जाते है।
– सोनालिका DI 30 बागबान सुपर ट्रैक्टर में कंपनी ने पावर स्टीयरिंग और विक्लप में मैकेनिकल स्टीयरिंग भी प्रदान किया है।
– ट्रैक्टर में 1336 किलोग्राम वजन उठाने की क्षमता है, जिससे की आप ढुलाई जैसे कार्य भी आसानी से कर सकते है।
सोनालिका DI 30 बागबान सुपर ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत 4.80 लाख से 5.10 लाख रूपए तक है,