जानें विश्व के सर्वाधिक महंगे आम की विशेषताओं के बारे में जिसकी वजह से 3 लाख तक बेचा जाता है
टाइयो नो टमैगो
जापान में उत्पादित किए जाने वाले इस आम का नाम ‘टाइयो नो टमैगो’
(Taiyo no Tamago)
है।
इस आम को कहाँ-कहाँ उत्पादित किया जाता है
फिलहाल इसकी खेती थाईलैंड, बांग्लादेश और फिलीपींस में होनी शुरू हो गई है। यह एक तरह का इरविन आम
इस किस्म के एक आम में कितना वजन होता है
इसके एक फल का औसत वजन 350 ग्राम होता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका भाव 2 लाख 70 हजार रुपये प्रति किलोग्राम है।
बीटा-कैरोटीन और फोलिक एसिड भी इस आम में पाया जाता है
पूरा पढ़े 👆