जानें किस वजह से धनिया के भाव में हुई 36 रुपए की बढ़ोत्तरी, फिलहाल क्या हैं मंडी भाव
जानकारों ने बताया है, कि फिलहाल बाजार में मजबूती के रुख और उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति की वजह से विशेष रूप से धनिया वायदा भावों में वृद्धि हुई है । वर्तमान बाजार में मजबूती के रुख के चलते हुए सटोरियों ने अपने सौदों का आकार बढ़ाने से वायदा कारोबार में सोमवार को धनिया की कीमत 36 रुपये की वृद्धि के साथ 6,942 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंचा दिया है । एनसीडीईएक्स में धनिया के अप्रैल माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का मूल्य 36 रुपये या 0.52 फीसद की वृद्धि के साथ 6,942 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गया है । इसमें 11,095 लॉट के लिए कारोबार हुआ है । बाजार जानकारों ने बताया है, कि हाजिर बाजार में मजबूती के रुख तथा उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति की वजह मुख्यत: धनिया वायदा कीमतों में वृद्धि हुई है । साथ ही, इंदौर में मौजूद स्थानीय खाद्य तेल बाजार में सोमवार को पाम तेल की कीमत में पांच रुपये प्रति 10 किलोग्राम की गिरावट शनिवार की तुलना में हुई है। आज सरसों 100 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती बेची गई है ।तिलहन की मंडी में कितनी कीमत है
- सरसों (निमाड़ी) 5800 से 5900 रुपये प्रति क्विंटल ।
- सोयाबीन 4800 से 5400 रुपये प्रति क्विंटल ।
तेल
- मूंगफली तेल 1690 से 1700 रुपये प्रति 10 किलोग्राम ।
- सोयाबीन रिफाइंड तेल 1105 से 1110 रुपये प्रति 10 किलोग्राम ।
- सोयाबीन साल्वेंट 1075 से 1080 रुपये प्रति 10 किलोग्राम ।
- पाम तेल 1025 से 1030 रुपये प्रति 10 किलोग्राम ।
ये भी पढ़ें: खाद्य तेल विक्रेताओं के लिए बड़ी राहत, स्टॉक सीमा में मिली भारी छूट
कपास्या खली
- कपास्या खली इंदौर 1800 60 किलोग्राम बोरी ।
- कपास्या खली देवास 1800 60 किलोग्राम बोरी ।
- कपास्या खली खंडवा 1775 60 किलोग्राम बोरी ।
- कपास्या खली बुरहानपुर 1775 रुपये प्रति 60 किलोग्राम बोरी ।
- कपास्या खली अकोला 2700 रुपये प्रति क्विंटल ।
08-Mar-2023