Ad

13वीं किस्त

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के नियमों में बदलाव, जल्द करें ई-केवाईसी अपडेट

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के नियमों में बदलाव, जल्द करें ई-केवाईसी अपडेट

किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. खबरों के मुताबिक पीएम किसान की 13वीं किस्त होली से पहले जारी हो सकती है. लेकिन उससे पहले केंद्र सरकार ने पीएम किसान के नियमों में कुछ अहम बदलाव किये हैं. प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के लिए बड़ी खबर है. जहां योजना की 13वीं किस्त होली से पहले जारी की जा सकती है. हालांकि अब तक केंद्र सरकार की तरफ कोई ओपचारिक घोषणा नहीं की गयी है. लेकिन इससे पहले सरकार ने फर्जीवाड़े को रोकने के लिए पीएम सम्मान निधि योजना से जुड़े नियमों में बदलाव किये हैं. बता दें कि, योजना से जुड़े लाभार्थियों के लिए अब ई-केवाईसी जरूरी कर दिया गया है. अगर वो अपना ई-केवाईसी अपडेट नहीं करवाएंगे तो उन्हें 13वीं किस्त का फायदा नहीं मिलेगा. इसके अलावा केंद्र सरकार की तरफ से उनके खाते में दो हजार रुपये भी ट्रांसफर नहीं किये जाएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो देश में लाखों किसानों से अभी तक अपना ई-केवाईसी नहीं अपडेट करवाया है. जिस वजह से हो सकता है कि, ये किसान योजना से वंचित हो जाएं.

तुरंत कराएं ई-केवाईसी अपडेट

जिन भी किसानों ने अभी तक अपना ई-केवाईसी अपडेट नहीं करवाय है. उनके लिए बड़ी समस्या हो सकती है. इससे बचने के लिए किसान भाई अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर या फिर कृषि विभाग कार्यालय में जाकर संपर्क कर सकते हैं. जहां पर आसानी से उनका ई-केवाईसी अपडेट हो जाएगा. इसके अलावा किसानों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर कृषि विभाग की तरफ से जारी किया गया है. ये भी देखें: पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त 6 हजार से 8 हजार होने की आशंका है

यहां से मिलेगी सारी जानकारी

155261 या 1800115526 और 011-23381092 पर किसान भाई कॉल करके सारी जानकारिययां ले सकते हैं. ये नंबर पूरी तरह से टोल फ्री हैं. इसके अलावा pmkisan-ict@gov.in पर विजिट करके इससे जुड़ी जानकारियां हासिल की जा सकती है. केंद्र सरकार ने अपनी 12वीं किस्त पिछले साल 17 अक्टूबर को जारी की थी. जिसके लिए 16 हजार करोड़ रुपयों का खर्चा किया गया था. वहीं इस किस्त का फायदा करीब 8 करोड़ किसनों को मिला था.

घर बैठे लिस्ट में चेक करें स्टेटस

पीएम किसान की लिस्ट में अगर कोई किसान अपना स्टेट्स चेक करना चाहता है तो, वो ये काम घर बैठे भी कर सकते हैं. जिसके लिए उन्हें सबसे पहले पीएम किसान कि ऑफिशियल वेब साइट pmkisan-ict@gov.in पर विजिट करना होगा. जिसके होम पेज के दाहिनी तरफ लाभार्थी स्थिति टैब पर क्लिक करना पड़ेगा. जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा. जहां आपको अपना मोबाइल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर को दर्ज करना होगा. इसके बाद कैप्चा कोड लिखते ही आपको अपनी पूरी डिटेल्स स्क्रीन पर दिख जाएगी.
इंतजार की घड़ियां हुई खत्म, जानिए किस दिन आएगी पीएम किसान की 13वीं किस्त

इंतजार की घड़ियां हुई खत्म, जानिए किस दिन आएगी पीएम किसान की 13वीं किस्त

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वो घड़ी आ ही गयी, जब किसानों को पीएम किसान योजना के अंतर्गत 13वीं किस्त दी जाएगी. जिसके लिए दिन भी लगभग तय हो चुका है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं हैं. किसानों के हित में उन्होंने पीएम किसान योजना को शुरू किया. जिसकी 17 किस्त पीएम ने खुद 17 अक्टूबर के दिन जारी की थी. बता दें केंद्र सरकार ने इसके लिए लगभग 16 हजार करोड़ रूपये खर्च किये थे. जिसका फायदा देश के 8 करोड़ किसानों को हुआ था. पीएम किसान यानि कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की योजना है. जिसके तहत किसानों को साल में 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. 6 हजार की यह राशि तीन किस्तों में यानि की दो-दो हजार करके दी जाती है. इसका मतलब सरकार हर चौथे महीने दो हजार की किस्त जारी करती है, जो सीधा किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है.

पीएम किसान योजना के बारे में

यह योजना देश के उन भूमिधारक किसानों परिवारों के लिए है, जो उनकी आय में मदद करती है. इस योजना के तहत किसानों को कृषि के साथ साथ अन्य घरेलू जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलती है. इस योजना की शुरुआत खास तौर पर सीमांत किसानों के लिए की गयी थी.

इस दिन जारी हो सकती है 13वीं किस्त

किसानों को 13वीं किस्त का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार है. जानकारी के मुताबिक बता दें कि, केंद्र सरकार आने वाली होली तक इस किस्त को जारी कर सकती है. किसानों को अगर इस योजना का फायदा लेना है तो इसके लिए उन्हें सबसे पहले अपना ई-केवाईसी अपडेट करवाना जरूरी होगा. वरना उन्हें इसका फायदा नहीं मिलेगा. ये भी पढ़ें: जानें पीएम किसान योजना जी 13 वीं किस्त कब तक आएगी

ऑनलाइन ऐसे करें अपना ई-केवाईसी अपडेट

ऑनलाइन ई-केवाईसी अपडेट करने के लिए किसान भाइयों को सबसे पहले पीएम किसान से सम्बंधित आधिकारिक साइट पर विजिट करना होगा. जिसके बाद उनके सामने ई-केवाईसी का विकल्प आएगा. जिसपर क्लिक करके अपना आधार कार्ड नंबर दाखिल करना होगा. अगले चरण में कैप्चा कोड और रजिस्टर मोबाइल नंबर डालना होगा. एसएमएस के जरिये ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज करके आप अपना ई-केवाईसी अपडेट कर सकते हैं.
इस योजना के तहत लघु एवं सीमांत कृषकों को प्रतिमाह 3 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी

इस योजना के तहत लघु एवं सीमांत कृषकों को प्रतिमाह 3 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी

इस योजना के अंतर्गत छोटे एवं सीमांत कृषकों को 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर प्रति माह 3 हजार रुपये की पेंशन देकर आर्थिक मदद प्रदान करती है। यह योजना किसान पेंशन योजना के तौर पर भी जानी जाती है।  केंद्र की मोदी सरकार कृषकों के उत्थान के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है। बतादें, कि उनमें से ही एक पीएम किसान मानधन योजना भी है। इस योजना के अंतर्गत सरकार भारत के छोटे तथा सीमांत कृषकों को बुढ़ापे में बेहतर ढंग से जीवनयापन करने के लिए पेंशन प्रदान करती है। इस योजना का आरंभ केंद्र सरकार ने मई 2019 में किया था। सरकार इस योजना के अंतर्गत छोटे एवं सीमांत कृषकों को 60 वर्ष की उम्र में पूर्ण होने पर प्रति माह 3 हजार रुपये की पेंशन देकर आर्थिक मदद प्रदान करती है। यह योजना किसान पेंशन योजना के तौर पर भी जानी जाती है। ऐसी स्थिति में यदि आप भी इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपकी आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

प्रति माह कितना प्रीमियम देना पड़ेगा 

इस योजना का फायदा उठाने के लिए आपके पास लगभग 2 हेक्टेयर तक कृषि योग्य जमीन होनी चाहिए। योजना के अंतर्गत यदि लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है, तो पेंशन की धनराशि उसकी पत्नी के खाते में हस्तांतरित की जाती है, जो कि लगभग 1500 प्रतिमाह होती है। किसान मानधन योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले लाभार्थियों को प्रति माह प्रीमियम भी देना होता है, जो आयु वर्ग के मुताबिक भिन्न-भिन्न होता है। यदि आपकी आयु 18 वर्ष है, तो आपको प्रति माह 55 रुपये का प्रीमियम देना पड़ेगा। इसी प्रकार 40 साल की आयु वालों को प्रति माह 200 रुपये के प्रीमियम का भुगतान करना पड़ेगा। केवल प्रीमियम का भुगतान वाले ही 60 वर्ष उम्र के उपरांत इस योजना का फायदा प्राप्त किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:
पी एम किसान मानधन योजना के तहत मिलेंगे ३ हजार रुपये प्रति महीने

योजना का लाभ उठाने के लिए आवश्यक कागजात 

यदि आप भी पीएम किसान मानधन योजना का फायदा प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने जरूरी हैं। योजना के मुताबिक, लाभार्थी के पास एक बैंक खाता होना चाहिए, जो आधार कार्ड से जुड़ा हो। इसके अतिरिक्त आपके पास पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान पत्र, आयु प्रमाण पत्र, खेत की खसरा खतौनी जैसे दस्तावेज भी होने अनिवार्य हैं। इस योजना के अंतर्गत बुढ़ापे में मिलने वाली धनराशि प्रत्यक्ष रूप से लाभार्थी के बैंक खाते में स्थानांतरित की जाएगी। प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2023 का प्रमुख उद्देश्य भारत के कृषकों को बुढ़ापे में स्वावलंबी बनाना एवं भूमिहीन कृषकों को मजबूत बनाना है।

मानधन योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 

योजना के लिए आवेदन करने हेतु सर्व प्रथम आधिकारिक वेबसाइट maandhan.in पर जाएं। इसके पश्चात होमपेज पर जाकर लॉगिन करें। फिर उम्मीदवार लॉगिन करने के लिए आवेदक को अपना फोन नंबर भरना पड़ेगा। बतादें, कि ऐसा करते ही एक नवीन पेज खुलेगा, जहां आपको अपनी जानकारी दर्ज करनी होगी। इसके पश्चात जनरेट OTP पर क्लिक करें। पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आए OTP को खाली बॉक्स में भरें एवं आवेदन फॉर्म को सबमिट करें। ऐसा करते ही आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा।