किसानों के लिए खुशी की खबर, अब अरहर, मूंग व उड़द के बीजों पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिलेगी
कृषि विभाग ने खरीफ फसल की बुआई से पहले फसलों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए किसानों को कई प्रकार के प्रोत्साहन दे रही है. कृषि विभाग के इस कदम से किसान कम से कम लागत में अधिक से अधिक उत्पादन कर पाएंगे. किसानों के लिए कृषि विभाग ने अरहर, मूंग और उड़द के उन्नतशील बीजों पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी देने का वादा किया है. जिससे कारण किसान बहुत खुश है. पहले जहां किसानों को मंहगे दामों पर भी अच्छे बीज नही मिलते थे. वही कृषि विभाग के इस फैसले से किसानों को आधे दाम में बढ़िया क्वालिटी के बीज मिलेंगे.ये भी पढ़ें: खाद-बीज के साथ-साथ अब सहकारी समिति बेचेंगी आरओ पानी व पशु आहार – सहकारिता विभाग ने शासन को भेजा प्रस्ताव यहां तक कि किसानों को निः शुल्क अरहर, मूंग व उड़द के बीज मिनी किट में उपलब्ध कराए जा रहे है. यह काम शुरुआत हो चुकी है, जिले में 31 क्विंटल 85 किलोग्राम अरहर, 32 क्विंटल उड़द और 9 क्विटल मूंग के बीज सब्सिडी के साथ उपलब्ध करवाए गए है. इसके साथ ही किसान निः शुल्क मिनी किट जो की चार चार किग्रा की होती है, उन्हें भी किसान राजकीय बीज भंडार से ले सकता है. मिनी किट के रूप में अरहर 15 क्विंटल, उड़द 18 क्विंटल और मूंग चार क्विंटल बीज है.
उच्च क्वालिटी के मक्के के बीज प्रदर्शन के लिए आए है
150 क्विंटल मक्के के बीज प्रदर्शन के लिए आए, जिन्हें 750 हेक्टेयर तक की भूमि पर बुआई के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. इसके साथ खाद और खरपतवार नाशक दवाइयां भी किसानों को उपलब्ध करवाई जाएंगी.ये भी पढ़ें: शासन से अनुमति मिलने के बाद ही बेच सकते हैं बीज