Escorts Kubota ने जारी की 2023 दिसंबर की बिक्री रिपोर्ट कुल बिक्री में 18.6% की गिरावट
एस्कॉर्ट्स कुबोटा ट्रैक्टर ने अपनी दिसंबर 2023 में हुई बिक्री के आंकड़ें जारी किए हैं। आंकड़ों के मुताबिक Escorts Kubota ने घरेलू एवं निर्यात बिक्री में दिसंबर 2022 की तुलनात्मक दिसंबर 2023 में कम ट्रैक्टरों की बिक्री की है। कंपनी ने घरेलू बिक्री में 17.0% की गिरावट, निर्यात बिक्री में 31.8% की कमी तथा कुल बिक्री में 18.6% की कमी देखने को मिली है। भारत की प्रमुख ट्रैक्टर निर्माता Escorts Kubota ने अपनी दिसंबर 2023 में हुई बिक्री के आंकड़ें जारी किए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने घरेलू एवं निर्यात बिक्री में दिसंबर 2022 की अपेक्षा दिसंबर 2023 में कम ट्रैक्टरों की बिक्री की है। कंपनी ने घरेलू बिक्री में 17.0% की गिरावट, निर्यात बिक्री में 31.8% की गिरावट एवं कुल बिक्री में 18.6% की गिरावट का सामना किया है।एस्कॉर्ट्स कुबोटा ट्रैक्टर की घरेलू बिक्री कितनी है ?
Escorts Kubota द्वारा जारी की गई सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने ट्रैक्टर की दिसंबर 2023 की घरेलू बिक्री में 17.0 % फीसद की भारी गिरावट का सामना किया है। एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने दिसंबर 2022 में 4,979 ट्रैक्टरों को भारत में बेचा था। वहीं, दिसंबर 2023 में कुल ट्रैक्टरों की घरेलू बिक्री 4,131 यूनिट्स रही है। ये भी पढ़ें: Kubota Corp की इक्विटी हिस्सेदारी बढ़कर हुई 44.8%, Escorts लिमिटेड का नाम अब हुआ Escorts Kubota Limitedएस्कॉर्ट्स कुबोटा ट्रैक्टर की निर्यात बिक्री कितनी है ?
कंपनी की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, एस्कॉर्ट्स कुबोटा ट्रैक्टर्स ने निर्यात बिक्री में 31.8% की कमी का सामना किया गया है। कंपनी ने दिसंबर 2023 में समकुल 405 ट्रैक्टरों को भारत से बाहर बेचा है। लेकिन, दिसंबर 2022 में 594 यूनिट्स की निर्यात बिक्री की गई थी। जो कि 2023 की तुलना में ज्यादा है।एस्कॉर्ट्स कुबोटा ट्रैक्टर की समकुल घरेलू + निर्यात बिक्री
Escorts Kubota ट्रैक्टर्स की दिसंबर 2023 में हुई समकुल बिक्री पर एक नजर डालें, तो कंपनी ने दिसंबर माह में घरेलू + निर्यात बिक्री में 18.6% फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी ने दिसंबर 2023 में कुल 4,536 ट्रैक्टरों को बेचा गया है। लेकिन, दिसंबर 2022 में 5,573 एस्कॉर्ट्स कुबोटा ट्रैक्टर बेचे गए थे। जो कि 2023 की तुलना में ज्यादा है।
05-Jan-2024