Ad

Farmtrac

ट्रैक्टर(Tractor) किसान का साथी

ट्रैक्टर(Tractor) किसान का साथी

ट्रैक्टर(Tractor) और किसान एक दूसरे के साथी हैं या आप कह सकते है की किसान बिना ट्रेक्टर(Tractor) के अधूरा ही होता है.पुराने समय में लोग हल बैल से खेती करते थे तो सारी जमीं में बुआई नहीं कर पाते थे जिससे की जमीं पड़ी रह जाती थी और उसकी वजह से हम अपने खाद्यान्य के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहते थे. पहले हालत ये थे की एक जोड़ी ( दो बैल ) बैल रखना ही हो पाता था और जिस किसान के पास तीन से चार जोड़ी बैल होते थे वो आज के किसी 70HP ट्रेक्टर से कम नहीं माने जाते थे यानि जिस किसान के पास एक से अधिक बैलों की जोड़ी होती थी वो जमींदार होते थे, पैसे वाले और उन्नत किसानों में उनकी गिनती होती थी. फसल के उत्पादन का आलम ये था की अगर किसी की 100 मन ( 40 कुंतल) पैदावार हो जाये तो लोगों में उसका अलग ही सम्मान होता था. बोलते थे " देखो उसका सेकरा पूज गया" यानि उसके पास 100 मन अनाज हो गया.धीरे धीरे समय बदला और आज 100 मन गेंहूं 10 बीघे ( छोटा बीघा) खेत में ही हो जाते हैं और आज हल बैलों की जगह ट्रैक्टर(Tractor) ने लेली और बड़े से बड़ा काम एक अकेला आदमी करने लगा.

ट्रैक्टर(Tractor) का काम:

आज ये कहना की ट्रैक्टर का क्या काम है तो बहुत ही अलग हो जायेगा, आज हम ये कह सकते हैं की क्या काम नहीं कर सकता. आज हर छोटे या बड़े किसान की जरूरत है एक
ट्रेक्टर(Tractor) के आने से किसान अब सारी जमीन पर खेती करने लगा है और अब तो जो ग्राम समाज की जमीन पर भी कब्ज़ा करके उसमे भी खेती करने लगा है. कई ऐसे किसान होते है जिन पर हकीकत में जमीन न के बराबर होती है और वैसे उनके पास ग्राम समाज की बहुत जमीन होती है. ट्रैक्टर(Tractor) से आप जुताई , बबाई, पानी , नराई, फसल काटना ,भूसा बनाने से लेकर खेत को समतल करना , मेढ़बंदी करना यानि आप जो सोच सकते है वो काम आप ट्रेक्टर से ले सकते है.

किस किसान के लिए कौन सा ट्रेक्टर(Tractor) :

वैसे तो आजकल 35HP से कम का ट्रैक्टर कोई किसान लेना पसंद नहीं करता लेकिन ट्रेक्टर का चुनाव कई बातों को देख कर करना चाहिए, जैसे: जमीन की मिट्टी, फसल , और कितनी जमीन पर काम करना है.मसलन आपके पास 100 बीघा जमीं है तो आपको 35HP से 45HP का ट्रेक्टर काम दे देगा. और आपको पानी भी अपने ट्रैक्टर से निकालना है तो आप 20HP से 25HP तक भी जा सकते हो इसमें आपको ज्यादा खर्चा नहीं पड़ेगा. अगर आपके पास जमीन भी ज्यादा है और आप काम भी उससे ज्यादा लेना चाहते है तो आपको 50HP से 60HP का ट्रेक्टर लेना होगा जिससे आप कटर, रीपर , रोटाबेटर , और कंप्यूटर मांझा चला सकते हो अगर आप इससे ऊपर भी जाना चाहते हो तो आप कंबाइन और JCB चलना चाहते हो तो आपको 60HP के ऊपर का ट्रेक्टर चाहिए होगा. जितने बड़ा हॉर्स पावर उतना ही ज्यादा डीज़ल का खर्चा. मेरा अपना मानना है की अगर आपका ज्यादा बड़ा काम नहीं है तो आप 35HP से 50HP का ट्रैक्टर(Tractor) ले सकते है और अपने सारे छोटे बड़े काम कर सकते हैं. ये भी पढ़े: ट्रैक्टर Tractor खरीदने पर मिलेगी 50 फीसदी सब्सिडी(subsidy), ऐसे उठा सकते हैं इस योजना का लाभ

ट्रेक्टर(Tractor) कैसे लें:

Tractor ट्रैक्टर आप दो तरह से ले सकते है, आप ज्यादा ट्रैक्टर के बारे में नहीं जानते और 8 से 10 साल तक चिंता मुक्त होना चाहते हैं तो नया ट्रैक्टर ही लें और अगर आप थोड़ी भी जानकारी रखते हैं और कोई छोटी मोटी समस्या आती है और उसको अपने आप भी देख सकते हैं तो आप पुराना ट्रैक्टर(Tractor) भी ले सकते हैं. ये भी पढ़े: खेती करो या उठाओ भार,एस्कॉर्टस ट्रैक्टर रहे हमेशा तैयार

लोन(Loan) कहाँ से मिलेगा:

जैसा की सभी जानते है किसान के पास इतना पैसा नहीं होता की वो नगद पैसा से कृषि यंत्र खरीद सके तो उसको लोन(Loan) के लिए जाना ही पड़ता है. ज्यादातर किसान बिचौलियों के चक्कर में आकर प्राइवेट कर्ज ले लेते है जिसे पुराने समय में पूंजीपति के कर्ज में किसान फसता था वही आजकल ये प्राइवेट वाले कर रहे है. किसान को कर्ज देने में सरकार कई योजनाए ला रही है जैसे KCC पर लोन , आप SBI , HDFC , ICICI Bank से भी लोन(Loan) ले सकते है. कोशिश करें की आप किसी सरकारी बैंक से ही लोन लेकर ट्रैक्टर(Tractor) लें.आजकल बैंक किसान को कृषि यंत्रों पर भी कर्ज दे रही है. आप ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पाता कर सकते हैं या आप हमारे कमेंट बॉक्स में भी पूछ सकते है हम आपकी पूरी सहायता करने की कोशिश करेंगें. SBI: https://sbi.co.in/web/agri-rural/agriculture-banking/farm-mechanization-loan/tractor-loan
आप कृपया कमेंट बॉक्स में बताएं अगली जानकारी किस बारे में चाहते है.
किसान और उसकी जरूरतें: अच्छे Tractor से खेती मतलब खेत के साथ किसान का भी विकास

किसान और उसकी जरूरतें: अच्छे Tractor से खेती मतलब खेत के साथ किसान का भी विकास

किसान भाइयों को जिसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है उसमें से उसका दराँत ( हंसिया) , फावड़ा, बैलों की जोड़ी जो की आजकल Tractor में बदल गई है. इन सभी से किसान की सुबह से शाम तक की कहानी चलती है. Farmhouse Tractor

ये भी पढ़े: Swaraj Tractor: आ गया खेती का भी Code

पहले किसान जब बैलों से खेती करता था तब अपने पूरे खेत पर फसल नहीं कर पाता था और न ही उतनी पैदावार ले पाता  था. आज के इस technology वाले युग में किसानों का काम आसान किया है हमारी Tractor निर्माता कंपनियों ने. जिनमे प्रमुख रूप से देसी और आपकी अपनी Escorts Tractor कंपनी है. Escorts ने हमेशा "किसानों के लिए किसानों के साथ" वाले वाक्य को चरितार्थ किया है. पहले के Tractors में इतनी technology को प्रयोग में नहीं लाया जाता था. मुझे आज भी याद है 1983 में मेरे घर Escorts का 335 Tractor आया था जिसके हेरॉन में सिर्फ 5 के तये होते थे न ही Tractor में पावर स्टेयरिंग थी न ही कोई और technology . लेकिन जो था वो एक किसान के लिए काफी था वो था "Escorts का विश्वास" जो सालों साल से आज भी कायम है. आज भी हमें जो मिलता है  उसमें संतुष्टि नहीं है जैसा की एक मनुष्य की आदत होती है. अगर मनुष्य जितना है उसी में संतुष्ट हो जाये तो दुनियां में जितने नए नए अविष्कार हो रहे हैं शायद ये नहीं होते. हम सभी अपने जीवन में थोड़ा ज्यादा चाहते हैं। चाहे वह सब्जियों के साथ मुफ्त धनिया मिर्च हो या मुफ्त cashback, हम भारतीय हमेशा उसी में अधिक की तलाश करते हैं। इसी तरह, हमारे किसानों को भी अपने Tractor में इसकी अधिक आवश्यकता होती है, चाहे उसकी शक्ति, सुविधाएँ, उत्पादकता लेकिन समान इनपुट लागत पर और बेहतर या समान ईंधन दक्षता पर। उसी के लिए और अधिक। साथ ही, हमारा कृषि उद्योग बहुत सटीक होने लगा है और जरूरतें भी सटीक हैं।

ये भी पढ़े: ट्रैक्टर Tractor खरीदने पर मिलेगी 50 फीसदी सब्सिडी(subsidy), ऐसे उठा सकते हैं इस योजना का लाभ

किसान भी अच्छी तरह से जानते हैं  कि वे वास्तव में क्या चाहते हैं। और क्या उन्हें मिलाना चाहिए. इसी वजह से Tractor निर्माताओं को कम से कम लागत में ज्यादा से ज्यादा देने को काम करना पड़ता है. और इसमें कहने की आवश्यकता नहीं है की भारतीय  कंपनी Escorts इसमें हमेशा खरी उतरती है.

इसी कड़ी में Escorts Tractor ने "PowerHouse" नाम से किसानों के लिए एक नई सीरीज निकाली है जिसकी मुख्य विशेषतायें नीचे दी गई हैं.

Farmhouse Tractor PowerHouse: हमारा किसान क्या चाहता है? - पावर, ईंधन दक्षता, अनुप्रयोग उपयुक्तता, कम रखरखाव लागत, विशेषताएं ये सभी सर्वोत्तम मूल्य पर। Powertrac की नई लॉन्च की गई PowerHouse श्रृंखला इन सभी को पूरी तरह से पूरा करती है। यह श्रृंखला किसान को अधिक शक्ति, अधिक सुविधाएँ, अधिक उत्पादकता, सर्वोत्तम मूल्य की पेशकश पर समान ईंधन दक्षता प्रदान करती है। इसके तहत हर ट्रैक्टर ने अब 5 एचपी तक की शक्ति बढ़ाई है। यह कैसे हो सकता है? : Powertrac ईंधन दक्षता के लिए जाना जाता है। Powerhouse में अपनी ईंधन-बचत तकनीक के साथ, यह खपत किए गए ईंधन की हर बूंद के साथ अधिक ताकत उत्पन्न करता है। हर बूंद से मिले ज्यादा ताकत।

ये भी पढ़े: खेती करो या उठाओ भार,एस्कॉर्टस ट्रैक्टर रहे हमेशा तैयार

वो कहते हैं न " ये दिल माँगे मोर" ये दिल मांगे एक्स्ट्रा… (किसानों की जरूरत को पूरा करना) श्रृंखला में इसके तहत 6 ट्रैक्टर हैं जो 39HP श्रेणी से लेकर 55HP श्रेणी तक हैं। वही नीचे सूचीबद्ध हैं: 434 प्लस पावरहाउस - 39HP कैट 439 प्लस पावरहाउस - 45 एचपी कैट यूरो 42 प्लस पावरहाउस - 47HP यूरो 47 पावरहाउस - 50HP यूरो 50 पावरहाउस - 52HP कैट यूरो 55 पावरहाउस - 55HP कैट Merikheti टीम के कंटेंट हेड  श्री दिलीप यादव जी को Escorts Tractor के मार्केटिंग हेड श्री अरविन्द श्रीवास्तव जी ने बताया की Escorts ने हमेशा से किसानों के दिलों में राज किया है. हमारे Tractors ने किसानों के दिल में जो जगह बनाई है उसके लिए Escort हमेशा कार्य करता रहेगा और उसी विश्वास को कायम रखेगा
दुनिया का सबसे बड़ा और भारत के कुछ बड़े ट्रैक्टर कौन-कौन से हैं?

दुनिया का सबसे बड़ा और भारत के कुछ बड़े ट्रैक्टर कौन-कौन से हैं?

किसान भाइयों अगर आप अपनी यंत्रीकरण की समझ को और विकसित करना चाहते हैं। तो आज हम आपको इस लेख में उसी के बारे में बताऐंगे। चलिए जानते हैं, कि विश्व का सबसे बड़ा ट्रेक्टर कौन सा है? आप एक किसान हैं, तो आप इस लेख को पढ़कर ही जाँच कर सकते हैं। क्या आपका ट्रैक्टर दुनिया के सबसे बड़े ट्रैक्टरों में शामिल हैं अथवा नहीं हैं। तकनीक हर क्षेत्र में निरंतर बढ़ती जा रही है, इस बात का प्रमाण हम प्रत्येक इलाके में देख सकते हैं। मोबाइल फोन हो अथवा फिर वाहन, हर क्षेत्र में हमें बढ़ती तकनीक का कमाल दिखने को मिलता है। तकनीकों के चलते आज इतने बड़े-बड़े ट्रैक्टर निर्मित हो चुके हैं, कि जिन्हें देख कर ऐसा लगता है कि ये कोई ट्रैक्टर नहीं बल्कि कोई बड़ा मॉनस्टर अथवा रोबोट हैं। 

विश्व का सबसे बड़ा ट्रैक्टर कौन-सा है?

विश्व का सबसे बड़ा ट्रेक्टर Big Bud 16V-747 है। यह ट्रैक्टर विश्व का सबसे बड़ा ट्रैक्टर है। इसे देखकर आपको ऐसा लगेगा जैसे आप किसी मॉनस्टर को देख रहे हैं। इस ट्रैक्टर की लंबाई की बात करें तो यह 28 फीट और चौड़ाई 20 फीट है। सच में ये आकार में बहुत ही बड़ा होता है। 

ये भी पढ़ें:
Flaming Tractor: जानिए फ्लेमिंग सर्च ट्रैक्टर की अद्भुत विशेषता के बारे में आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि इस ट्रैक्टर का एक टायर 8 फीट ऊंचा हैं। इसका निर्माण 1977 में किया गया था, इसमें आप को 24 लीटर का 16 सिलेंडर वाला डीजल इंजन मिलता है। इस ट्रैक्टर में 6 स्पीड ट्रांसमीटर दिए गए हैं, जो इस ट्रैक्टर की क्षमता को काफी बढ़ाता है। इस ट्रैक्टर में 1000 लीटर का डीजल टैंक विघमान होता है। 

विश्व एवं भारत के बड़े तथा विशाल ट्रैक्टर्स की विशेषताऐं एवं कीमतें

Eicher 557 : आयशर 557 बड़े एवं विशाल ट्रैक्टर में Eicher 557 आखिरी स्थान पर आता है। इस ट्रैक्टर की इंजन क्षमता 3300cc हैं, यह ट्रैक्टर सुगमता से खेती के किसी भी कार्य को कुछ ही मिनट में कर सकता हैं।

ये भी पढ़ें:
Eicher 485 Super Plus – फीचर्स ,स्पेसिफिकेशन और कीमत सिर्फ इतना ही नहीं रोड में चलने की इसकी गति देखने योग्य होती है। इस वजह से यह धुलाई के कार्य में भी इस्तेमाल किया जाता है। ये ट्रैक्टर 3 सिलेंडर एवं 50HP वाले इंजन के साथ आते हैं। यह ट्रैक्टर पावर स्टीयरिंग की सुविधा के साथ आता है। साथ ही, इसका ब्रेक तेल के अंदर डूबा हुआ होता है। यह ट्रैक्टर सहजता से 1470kg से 1850kg तक का भार उठा सकते हैं। ये ट्रैक्टर आप को 6 लाख 25 हजार से 6 लाख 60 हजार रूपये में मिल जायेंगे।

Massey Ferguson 7250 power up : मैसी फर्गुशन  7250 पावर अप 

जैसा कि हम सब जानते हैं, कि Massey का भी नाम भी बड़े-बड़े ट्रैक्टरों में शम्मिलित है। यह ट्रैक्टर 3 सिलेंडर और 50HP इंजन के साथ आता है, इस ट्रैक्टर में भी तेल के अंदर डूबे हुए ब्रेक आते हैं। इस ट्रैक्टर में आप को reverse PTO भी उपलब्ध की जाती हैं। आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि इसके डीजल टैंक में 60 लीटर तेल डाला जा सकता है। इस ट्रैक्टर की भार उठाने की क्षमता 2300kg हैं। इस ट्रैक्टर की कीमत 6 लाख 80 हजार से शुरू होती है और 7 लाख 50 हजार तक जाती हैं। 

ये भी पढ़ें:
एक शानदार ट्रैक्टर है मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई महा शक्ति ट्रैक्टर

Farmtrac 60: फार्मट्रेक 60 

यह ट्रैक्टर इस श्रेणी का सबसे बेहतरीन ट्रैक्टर है। यह ट्रैक्टर 3 सिलेंडर तथा 50HP वाले इंजन के साथ आता है, दूसरे ट्रैक्टर की  भांति इस ट्रैक्टर में भी तेल में डूबे ब्रेक विघमान होते हैं। इस ट्रैक्टर में आप को fully constant mash gearbox भी मिलता है, इस ट्रैक्टर की भार उठाने की क्षमता 1800kg है। यह किसानों का एक भरोसेमंद ट्रैक्टर है, जो इस ट्रैक्टर को आप 6 लाख से 6 लाख 50 में खरीद सकते हैं।
कृषि कार्यों के लिए फार्मट्रैक 6080 एक्स प्रो ट्रैक्टर की जानकारी ?

कृषि कार्यों के लिए फार्मट्रैक 6080 एक्स प्रो ट्रैक्टर की जानकारी ?

खेती करने वाले प्रत्येक किसान को अपने कृषि कार्यों को समय से पूरा करने के लिए ट्रैक्टर की जरूरत पड़ती है। यदि आप एक किसान हैं और खेती या व्यावसायिक कार्यों के लिए एक दमदार ट्रैक्टर खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए Farmtrac 6080 X Pro ट्रैक्टर एक शानदार विकल्प हो सकता है। कंपनी का यह ट्रैक्टर फ्यूल एफिशिएंट तकनीक के साथ बनाया गया है। इस फार्मट्रैक ट्रैक्टर में 2200 आरपीएम के साथ 80 HP पावर जनरेट करने वाला शक्तिशाली इंजन दिया जाता है। 

भारतीय कंपनी फार्मट्रैक कृषि यंत्रों का निर्माण करने वाली मशहूर कंपनी है। फार्मट्रैक कंपनी के ट्रैक्टर, हार्वेस्टर, बाइओ-डिजेल ट्रैक्टर और अन्य कृषि उपकरणों को किसान बड़ी तादात में इस्तेमाल कर रहे हैं। 

फार्मट्रैक 6080 एक्स प्रो की क्या-क्या विशेषताऐं हैं ? 

Farmtrac 6080 X Pro ट्रैक्टर 4 सिलेंडर वाले Coolant cooled इंजन के साथ आता है, जो 80 HP पावर उत्पन्न करता है और इस ट्रैक्टर को सभी प्रकार की खेती के लिए पर्याप्त बनाता है। कंपनी का यह ट्रैक्टर 3 Stage wet Air Cleaner एयर फिल्टर के साथ आता है, जो इंजन को धूल मृदा से बचाए रखता है और इंजन के जीवन को बढ़ाने में सहायता करता है। इस शक्तिशाली ट्रैक्टर की अधिकतम पीटीओ पावर 68 HP है, जिससे यह सुगमता से खेती के समस्त यंत्रों को संचालित कर सकता है। कंपनी के इस ट्रैक्टर का इंजन 2200 आरपीएम उत्पन्न करता है। फार्मट्रैक ने अपने इस ट्रैक्टर को 4190 MM लंबाई और 1940 MM चौड़ाई के साथ 2300 MM व्हीलबेस में तैयार किया है। इस ShaktiShali Tractor का कुल भार 3580 किलोग्राम है। कंपनी का यह ट्रैक्टर 4WD ड्राइव में आता है।

फार्मट्रैक 6080 एक्स प्रो के फीचर्स / Farmtrac 6080 X Pro Features

  • स्टीयरिंग- Power
  • गियरबॉक्स - 12 Forward + 12 Reverse
  • लोडिंग क्षमता – 2500 किलोग्राम
  • स्पीड – 1.56-32.35 kmph फॉरवर्ड, 1.34-27.49 kmph रिवर्स
  • क्लच – Independent clutch
  • ट्रांसमिशन – Synchronmesh with Fwd/Rev Synchro Shuttle, Side Shift
  • फ्यूल टैंक- 70 लीटर
  • व्हीलबेस – 2300 MM
  • टायर- 12.4 x 24 फ्रंट और 18.4 x 30 रियर
  • पावर टेकऑफ - 540 and 540 E PTO
  • ब्रेक्स – Multi Plate Oil Immersed Disc Brake
  • ग्राउंड क्लीयरेंस- 410 MM

ये भी पढ़ें: भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे सस्ते पांच ट्रैक्टर

फार्मट्रैक 6080 एक्स प्रो की कितनी कीमत है ?

भारत में Farmtrac 6080 X Pro ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 13.38 लाख से 13.70 लाख रुपये निर्धारित की गई है। इस फार्मट्रैक 6080 एक्स प्रो ट्रैक्टर का ऑन रोड प्राइस (Farmtrac 6080 X Pro tractor On-road price) समस्त राज्यों में लगने वाले आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है। कंपनी अपने इस फार्मट्रैक 6080 एक्स प्रो ट्रैक्टर के साथ 5 साल की वारंटी भी प्रदान करती है। 

दमदार ट्रैक्टर(Tractor) का दौर

दमदार ट्रैक्टर(Tractor) का दौर

देश में बढ़ते हुए मशीनीकरण के दौर में किसान भाइयों को खेती करना बहुत आसान हो चुका है, जिसमे ट्रैक्टर का अनवरत चला आ रहा अकथनीय योगदान रहा है। हम जब हमारे बचपन को याद करते हैं, तो अस्सी के दशक में बहुत कम ही किसानों के पास ट्रैक्टर हुआ करते थे और उस दौर में भी ट्रैक्टर के उपयोग की सीमा भी ज्यादा नहीं रहा करती थी।  उस समय किसान भाई खेती के लिए ज्यादातर पशुओं पर निर्भर रहते थे, जिससे खेती का कार्य अत्यंत कठिन हो जाता था।  एक तरफ जहां किसान पशु और प्रकृति पर निर्भर थे, वहीँ दूसरी तरफ समय और परिश्रम भी ज्यादा लगता था। पर बदलते दौर में धीरे धीरे इसमें सुधार आने लगा, जिसके परिणामस्वरूप आज के किसानों की जटिलता कम हो गयी और उनके समय की बचत एवं आर्थिक सुधार का दौर आ गया। जब हम किसानों की कठिनाईयों की बात करते हैं तो ट्रैक्टर की याद जरूर आती है। सर्व प्रथम ट्रैक्टर के विषय में उन्नीसवीं शताब्दी में जाना गया। मगर भारत में इसकी शुरुआत हरित क्रांति से ही हो गयी थी।  स्वतंत्रता के बाद जहाँ भारत में एक तरफ इसका इस्तेमाल तेज़ी से होने लगा और इसकी मांग बढ़ गयी वहीँ दूसरी तरफ १९५० से १९६० के बीच ही अपने देश में ट्रैक्टर निर्माण का कार्य भी शुरू हो चुका था। आधुनिक कृषि उपकरण में ट्रैक्टर का स्थान कोई अन्य नहीं ले सकता है। इसकी सहायता से कठिन से कठिन कार्य भी आसानी से हो सकता है। इसका उपयोग कृषि से सम्बंधित अन्य उपकरणों को चलाने व खींचने में भी किया जाता है। कृषि क्षेत्र में ट्रैक्टर का इस्तेमाल जोतने, बीज बोने, फसल लगाने और काटने जैसे कार्यों में होता आ रहा था, परन्तु अब लकड़ी चीरने, सामान ढोने, सब्जी बोने एवं निकालने आदि कार्यों में भी होने लगा है। अगर ट्रैक्टर के बनावट की बात करें तो इसमें इंजन और उसके साधन चेसिस और पावर ट्रान्समीटिंग सिस्टम मुख्य होते हैं।  सामान्यतः ट्रैक्टर के दो मुख्य प्रकार होते हैं।  जिसमे पहला प्रकार व्हिल्ड ट्रैक्टर का उपयोग किसानों द्वारा कृषि कार्यों में होता है और दूसरा प्रकार ट्रैक ट्रैक्टर का उपयोग औद्योगिक क्षेत्रों में एवं बाँध बनाने जैसे कार्यों में किया जाता है।

ये भी पढ़े: खेती करो या उठाओ भार,एस्कॉर्टस ट्रैक्टर(Escort Tractor) रहे हमेशा तैयार

भारत एक कृषि प्रधान देश है जिसके कारण कृषि से होने वाले आर्थिक फायदे और नुक्सान का हमारे देश में गहरा प्रभाव पड़ता है। आज के दौर में ट्रैक्टर कृषि क्षेत्र में महत्वपूर्ण भागीदार रहा है। इसके बगैर आज की कृषि भी संभव नहीं है।  किसानों की बढ़ती हुई मांग की आपूर्ति के लिए आज दुनिया भर में ३० प्रतिशत ट्रैक्टर का निर्माण सिर्फ भारत में ही होता है। आज़ादी से पहले रूस से भारत ट्रैक्टर का आयात करता था। परिणामस्वरूप यह बहुत महंगा हो जाता था, जिस वजह से सभी किसानों को यह आसानी से सुलभ नहीं था।  सिर्फ धनाढ्य लोगों के घरों में ही यह दिखता था। हरित क्रांति के बाद इस कहानी में एक नया मोड़ आया जिसमें भारत में निर्माण कार्य भी प्रारम्भ हो गया।  परन्तु इसमें बड़े बदलाव अस्सी के दशक में आया जिससे पैदावार में बढ़ोतरी हुई। धीरे धीरे सत्र  २००० तक आते आते भारत ने ट्रैक्टर उत्पादन में अमेरिका को भी पीछे छोड़ते हुए नए मुकाम को हासिल कर लिया। इतने सारे ट्रैक्टर निर्माताओं में, फार्मट्रैक 60 पिछले दशकों से भारतीय किसानों के सबसे प्रिय ट्रैक्टरों में से एक रहा है। फार्मट्रैक 60 विश्व स्तरीय गुणवत्ता और नवीनतम सुविधाओं के साथ स्पष्ट रूप से बड़े और शक्तिशाली ट्रैक्टर के मूल मूल्यों को परिभाषित करता है। फार्मट्रैक 60 पॉवरमैक्स का नवीनतम संस्करण, अब 55 एचपी और 16.9x28 टायर के साथ आता है। यह निश्चित रूप से 3514 सीसी इंजन और 254 एनएम टॉर्क के साथ तीन सिलेंडर इंजन श्रेणी में सबसे शक्तिशाली ट्रैक्टर है। और देश के सबसे प्यारे ट्रैक्टरों में से एक है। 20-स्पीड गियरबॉक्स प्रत्येक एप्लिकेशन पर 3 या अधिक गति प्रदान करता है जिससे 50% अधिक उत्पादकता मिलती है। इसमें 8+2 गियरबॉक्स का भी विकल्प है। फार्मट्रैक अपनी लिफ्ट की श्रेष्ठता के लिए जाना जाता है जिसे अब सबसे शक्तिशाली 2500 किलोग्राम भारी शुल्क लिफ्ट के साथ बढ़ाया गया है। ये सारे विकल्प इसे कल्टीवेटर, रोटावेटर, हल, प्लांटर जैसे अन्य उपकरणों के लिए बहुत उपयुक्त बनाते हैं। फार्मट्रैक 60 पॉवरमैक्स ट्रैक्टर भारतीय खेतों पर राज करता है और इसे कृषि के राजा के रूप में जाना जाता है। अपनी शक्ति के साथ, सुपर सीडर और रीपर के लिए सबसे उपयुक्त गति, और उन्नत सुविधाओं के साथ यह सबसे बड़े उन्नत उपकरणों को अत्यंत आसानी से चला सकता है। बड़े टायर और ईपीआई में कमी इसे ढुलाई और वाणिज्यिक अनुप्रयोगों में भी सर्वश्रेष्ठ बनाती है। यह ट्रैक्टर अपनी कम ईंधन की खपत और इंजन विश्वसनीयता के लिए जाना जाता है। साथ ही, कम सेवा लागत और सेवा केंद्रों की एक विस्तृत श्रृंखला इस ब्रांड को किसानों के बीच सबसे पसंदीदा ब्रांड बनाती है। फार्मट्रैक 60 पॉवरमैक्स ट्रैक्टर जो की भारत में निर्मित ब्रांड है, कम ईंधन या कहें जबरदस्त माइलेज वाला इंजन, कम रखरखाव लागत वाली विश्वसनीय इंजन और अन्य क्षमताओं से लैस होने की वजह से बिलकुल पैसा वसूल वाली खरीद है।