Ad

Force Tractor

भारत की टॉप 10 ट्रैक्टर कंपनियां जिनको किसान अपनी पहली पसंद मानते हैं

भारत की टॉप 10 ट्रैक्टर कंपनियां जिनको किसान अपनी पहली पसंद मानते हैं

भारत में हर महीने हजारों ट्रैक्टर बिकते हैं और यह छोटे-मोटे किसानों के साथ ही कॉमर्शियल कामों के लिए भी इस्तेमाल में आते हैं। इंडियन मार्केट में महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्वराज, इंटरनैशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड, टैफे लिमिटेड, एस्कॉर्ट्स लिमिटेड, जॉन डीयर और आयशर के साथ ही अन्य कंपनियों के ट्रैक्टर्स की अच्छी बिक्री होती है। किसानों के लिए जमीन एवं ट्रैक्टर बेहद महत्वपूर्ण है, यह सीधे-सीधे उनकी आजीविका से संबंधित है। ट्रैक्टर जहां एक ओर कृषकों की आमदनी को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। साथ ही, छोटे कृषकों के लिए भी जीवनदायक होता है। बतादें, कि यह उनकी फसल को बेहतर उपजाने योग्य भूमि तैयार करता है। आज हम आपको भारत में सर्वाधिक ट्रैक्टर बेचने वालीं उन 10 कंपनियों के विषय में बताने जा रहे हैं, जिन्हें हर माह कृषकों का बेहद प्यार मिलता है। इस सेगमेंट में भी महिंद्रा एंड महिंद्रा की बादशाहत नजर आती है। साथ ही, इसके पश्चात स्वराज, टैफे, एस्कॉर्ट्स, इंटरनैशनल ट्रैक्टर्स, आइशर, फोर्स एवं कुबोटा सहित बाकी कंपनियों के ट्रैक्टर्स हैं।

भारत में महिंद्रा कंपनी के सर्वाधिक ट्रैक्टर्स बिकते हैं

भारत में महिंद्रा एंड महिंद्रा हर महीने सबसे ज्यादा ट्रैक्टर बेचती है। पिछले महीने, यानी सितंबर 2023 की सेल्स रिपोर्ट देखें तो महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बीते महीने 12,600 ट्रैक्टर बेचे। इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड का ही स्वराज डिविजन है, जिसने 9,853 ट्रैक्टर बेचे। तीसरे नंबर पर इंटरनैशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड है, जिसने 7065 ट्रैक्टर्स बेचे। चौथे स्थान पर टैफे लिमिटेड है, जिसके 6862 ट्रैक्टर्स की पिछले महीने बिक्री हुई। पांचवें नंबर पर एस्कॉर्ट्स लिमिटेड है, जिसके 5826 ट्रैक्टर्स की सितंबर में बिक्री हुई।

ये भी पढ़ें:
महिंद्रा ने भारत के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर 7 ट्रैक्टर लॉन्च किए

इन कंपनियों के ट्रैक्टर्स भी बड़ी तादात में पसंद किए जाते हैं 

सबसे ज्यादा ट्रैक्टर्स की बिक्री वाली कंपनियों की टॉप 10 सूची में छठे स्थान पर जॉन डीयर प्राइवेट लिमिटेड है, जिसने विगत माह 3792 ट्रैक्टर्स बेचे। इसके पश्चात आइशर ट्रैक्टर्स का स्थान रहा और इसने 3745 यूनिट्स की बिक्री की। आठवें नंबर पर सीएनएच इंडस्ट्रियल प्राइवेट लिमिटेड रही, जिसने 1903 ट्रैक्टर्स की बिक्री की। इसके उपरांत कुबोटा एग्रीकल्चरल मशिनरी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 918 यूनिट एवं वीएसटी टाइलर्स ट्रैक्टर्स लिमिटेड 279 ट्रैक्टर्स बेचे। टॉप 10 के बाद फोर्स मोटर्स, ग्रोमैक्स समेत अन्य कंपनियों का नंबर रहा। आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन (FADA) भारतभर में बिकने वाले ट्रैक्टर्स की सेल्स रिपोर्ट जारी करते हैं। 
जानें फोर्स कंपनी के इस मिनी ट्रैक्टर की विशेषताऐं, फीचर्स और कीमत के बारे में ?

जानें फोर्स कंपनी के इस मिनी ट्रैक्टर की विशेषताऐं, फीचर्स और कीमत के बारे में ?

किसान भाइयों को अपनी खेती किसानी के कार्यों को करने के लिए ट्रैक्टर की बेहद आवश्यकता होती है। क्योंकि ट्रैक्टर कृषि कार्यों को सहजता से पूर्ण करने में अपनी अहम भूमिका निभाता है। यदि आप भी एक कृषक हैं एवं अपने खेतों के लिए एक शानदार प्रदर्शन देने वाला ट्रैक्टर खोज रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में आपके लिए फोर्स अभिमान ट्रैक्टर अत्यंत शानदार विकल्प साबित हो सकता है। कंपनी का यह ट्रैक्टर 2200 आरपीएम सहित 27 HP पावर उत्पन्न करने वाले शक्तिशाली इंजन के साथ आता है। एक छोटा ट्रैक्टर होते हुए भी यह 1 टन के लगभग वजन उठाने की क्षमता रखता है।

फोर्स अभिमान ट्रैक्टर की विशेषताएं क्या-क्या हैं

फोर्स कंपनी के इस
मिनी ट्रैक्टर Force ABHIMAN Tractor के अंतर्गत आपको 1947 CC क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन उपलब्ध किया जाता है, जो 27 HP पावर उत्पन्न करता है। इस टैक्टर की अधिकतम पीटीओ पावर 23.2 HP है। साथ ही, इसका इंजन 2200 आरपीएम उत्पन्न करता है। फोर्स के इस ट्रैक्टर में Dry Type एयर फिल्टर प्रदान किया गया है। कंपनी के इस Force ABHIMAN Tractor में आपको 29 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक प्रदान किया जाता है। फोर्स अभिमान ट्रैक्टर की लोडिंग क्षमता 900 किलोग्राम निर्धारित की गई है। साथ ही, यह 2140 किलोग्राम कुल वजन के साथ आता है। फोर्स कंपनी ने अपने इस शक्तिशाली ट्रैक्टर को 1345 MM व्हीलबेस के साथ तैयार किया है। 

ये भी पढ़ें:
जानिए मेरी खेती के साथ Vishvas ट्रैक्टर के टॉप 4 ट्रैक्टरों के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

फोर्स अभिमान ट्रैक्टर के फीचर्स क्या-क्या हैं ?

Force ABHIMAN Tractor यह अभिमान ट्रैक्टर Power स्टीयरिंग के साथ ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाता है। इस ट्रैक्टर के अंदर 8 Forward + 4 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स प्रदान किया जाता है। फोर्स के इस ट्रैक्टर में Twin Clutch (IPTO),Dry Mechanical Actuation टाइप क्लच उपलब्ध किया गया है। साथ ही, इसमें Synchromesh टाइप ट्रांसमिशन आता है। फोर्स कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको Fully Oil Immersed Multiplate Sealed Disk ब्रेक्स दिखने को मिल जाते हैं। फोर्स अभिमान एक 4WD मतलब फोर व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है। इस फोर्स ट्रैक्टर में 6.5/80 x 12 फ्रंट टायर और 8.3 x 20 रियर टायर दिए गए है। फोर्स कंपनी अपने इस अभिमान ट्रैक्टर के साथ कैनोपी, हुक, बम्पर, टूल, टॉपलिंक और ड्रॉबार एक्सेसरीज के तौर पर देती है। 

ये भी पढ़ें:
TAFE 9502 4WD: 90 HP ट्रैक्टर को किस विशेषता की वजह से जाना जाता है

फोर्स अभिमान ट्रैक्टर की कीमत क्या है ?

भारत में फोर्स अभिमान ट्रैक्टर की कीमत (Force ABHIMAN Tractor Price) 5.90 लाख से 6.15 लाख रुपये निर्धारित की गई है। इस अभिमान ट्रैक्टर की ओन रोड कीमत समस्त राज्यों में लगने वाले RTO रजिस्ट्रेशन एवं रोड टैक्स के चलते भिन्न हो सकती है। Force Tractor अपने इस फोर्स अभिमान ट्रैक्टर के साथ 3 साल तक की बेहतरीन वारंटी प्रदान करती है। 
फोर्स ऑर्चर्ड मिनी ट्रैक्टर की विशेषताएँ, फीचर्स और कीमत

फोर्स ऑर्चर्ड मिनी ट्रैक्टर की विशेषताएँ, फीचर्स और कीमत

फोर्स कंपनी भारतीय कृषि क्षेत्र में अपने शानदार प्रदर्शन वाले ट्रैक्टर निर्मित करने के लिए मशहूर है। फोर्स ट्रैक्टर एक शक्तिशाली इंजन के साथ आते हैं, जो खेती सहित समस्त व्यावसायिक कार्यों को सुगमता से पूर्ण कर सकते हैं। यदि आप भी खेती के लिए शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने का विचार बना रहे हैं, तो आपके लिए फोर्स ऑर्चर्ड मिनी ट्रैक्टर (Force Orchard Mini Tractor) एक बेहतरीन विकल्प सिद्ध हो सकता है। कंपनी का यह मिनी ट्रैक्टर कॉम्पैक्ट साइज का होकर भी ज्यादा भार उठा सकता है। इस फोर्स ट्रैक्टर में आपको 2200 आरपीएम के साथ 27 HP शक्ति उत्पन्न करने वाला 1947 सीसी इंजन आता है।

फोर्स ऑर्चर्ड मिनी की क्या-क्या विशेषताऐं हैं ? 

फोर्स ऑर्चर्ड मिनी ट्रैक्टर (Force ORCHARD Mini Tractor) में आपको 1947 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन दिया जाता है, जो 27 HP पावर उत्पन्न करता है। कंपनी के इस ट्रैक्टर में Dry Air Cleaner एयर फिल्टर दिया गया है। इस फोर्स मिनी ट्रैक्टर की अधिकतम पीटीओ पावर 23.2 एचपी है और इसके इंजन से 2200 आरपीएम उत्पन्न होता है। कंपनी के इस ट्रैक्टर में 29 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक दिया गया है। फोर्स ऑर्चर्ड मिनी ट्रैक्टर (Force Orchard Mini Tractor) की भार उठाने की क्षमता 950 किलोग्राम है और इसका समकुल भार 1395 किलोग्राम है। कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 2840 MM लंबाई और 1150 MM चौड़ाई के साथ 1590 MM व्हीलबेस में तैयार किया है। इस फोर्स ट्रैक्टर का 235 MM ग्राउंड क्लीयरेंस निर्धारित किया गया है।

फोर्स ऑर्चर्ड मिनी के क्या-क्या फीचर्स हैं ?

फोर्स ऑर्चर्ड मिनी ट्रैक्टर (Force Orchard Mini Tractor) में आपको Single Drop Arm Mechanical स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जो खेतीबाड़ी के कार्यों में आरामदायक ड्राइव प्रदान करता है। कंपनी के इस ट्रैक्टर में 8 Forward + 4 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स प्रदान किया गया है। इस फोर्स ट्रैक्टर में Dry, dual clutch Plate दिया गया है और इसमें Easy shift Constant mesh टाइप ट्रांसमिशन आता है। कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको Fully Oil Immersed Multiplate Sealed Disc ब्रेक्स प्रदान किए गए हैं। फोर्स ऑर्चर्ड मिनी ट्रैक्टर में 2WD ड्राइव आता है, इसमें आपको 5.00 x 15 फ्रंट टायर और 8.3 x 24 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं। कंपनी के इस मिनी ट्रैक्टर में Multi Speed PTO टाइप पावर टेकऑफ आती है, जो 540 / 1000 आरपीएम उत्पन्न करती है। 

फोर्स ऑर्चर्ड मिनी की कितनी कीमत है ?

भारत में फोर्स कंपनी ने फोर्स ऑर्चर्ड मिनी ट्रैक्टर (Force Orchard Mini Tractor) की एक्स शोरूम कीमत 5.00 लाख से 5.20 लाख रुपये निर्धारित की गई है। इस फोर्स मिनी ट्रैक्टर की ऑन रोड प्राइस समस्त राज्यों में लगने वाले आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते भिन्न हो सकती है। कंपनी अपने इस फोर्स ऑर्चर्ड मिनी ट्रैक्टर (Force Orchard Mini Tractor) के साथ 3000 घंटे या 3 साल की वारंटी प्रदान करती है। 

किसानों के बीच लोकप्रिय फोर्स कंपनी के 5 ट्रैक्टर कौन-कौन से हैं ?

किसानों के बीच लोकप्रिय फोर्स कंपनी के 5 ट्रैक्टर कौन-कौन से हैं ?

कृषि से जुड़े बहुत सारे कार्यों में ट्रैक्टर अपनी अहम भूमिका अदा करते हैं। किसान एक ट्रैक्टर की मदद से खेतीबाड़ी के अनेकों कठिन कार्यों को सुगम बना सकते हैं। इससे खेती की लागत, समय और मजदूरी काफी हद तक कम हो जाती है।

अगर आप खेती के लिए शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदनें की योजना बना रहे हैं, तो आज हम आपके लिए भारत के 5 सबसे लोकप्रिय फोर्स ट्रैक्टरों की जानकारी प्रदान करेंगे।

फोर्स सनमान 5000 ट्रैक्टर 

Force SANMAN 5000 ट्रैक्टर में आपको 3 सिलेंडर में 4 Stroke, Inline Direct Injection Turbo Charger with Intercooler इंजन देखने को मिल जाता है, जो 45 HP पावर उत्पन्न करता है। इस सनमान ट्रैक्टर की अधिकतम पीटीओ पावर 38.7 HP है और इसका इंजन 2200 आरपीएम उत्पन्न करता है। इसमें 54 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक प्रदान किया गया है। 

फोर्स सनमान 5000 ट्रैक्टर की भार उठाने की क्षमता 1450 किलोग्राम निर्धारित की गई है। कंपनी ने इस ट्रैक्टर को 2032 MM व्हीलबेस में तैयार किया है।

Force SANMAN 5000 में Power स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 4 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स प्रदान किया गया है। इसमें आपको Fully Oil Immersed Multi plate Sealed Disc ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं। यह ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव में आता है, इसमें 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 13.6 x 28 रियर टायर प्रदान किए गए हैं। 

फोर्स सनमान 5000 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 7.16 लाख से 7.43 लाख रुपये निर्धारित की गई है। कंपनी Force SANMAN 5000 Tractor के साथ 3 साल की वारंटी प्रदान करती है।

फोर्स बलवान 450 ट्रैक्टर 

Force BALWAN 450 ट्रैक्टर में आपको 1947 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 45 HP पावर उत्पन्न करता है। इस बलवान ट्रैक्टर की अधिकतम पीटीओ पावर 38.7 HP है और इसके इंजन से 2500 आरपीएम जनरेट होता है। 

ये भी पढ़ें: जानें फोर्स कंपनी के इस मिनी ट्रैक्टर की विशेषताऐं, फीचर्स और कीमत के बारे में ?

यह ट्रैक्टर 60 लीटर क्षमता वाले फ्यूल टैंक के साथ आता है। फोर्स बलवान 450 ट्रैक्टर की भार उठाने की क्षमता 1350 से 1450 किलोग्राम निर्धारित की गई है। कंपनी ने इस ट्रैक्टर को 1890 MM व्हीलबेस में तैयार किया है।

Force BALWAN 450 ट्रैक्टर में आपको Mechanical / Power (Optional) स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 4 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है। इस ट्रैक्टर में Fully Oil Immersed Multiplate Sealed Disc ब्रेक्स प्रदान किए गए हैं। 

फोर्स का यह बलवान ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव में आता है, इसमें 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 13.6 x 28 रियर टायर प्रदान किए गए हैं। Force BALWAN 450 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 5.50 लाख रुपये तय की गई है। कंपनी Force BALWAN 450 Tractor के साथ 3 साल की वारंटी प्रदान करती है।

फोर्स ऑर्चर्ड मिनी ट्रैक्टर

Force ORCHARD MINI ट्रैक्टर में 1947 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन आता है, जो 27 HP पावर उत्पन्न करता है। फोर्स मिनी ट्रैक्टर की अधिकतम पीटीओ पावर 23.2 एचपी है और इसका इंजन 2200 आरपीएम पैदा करता है। 

इस ट्रैक्टर में 29 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक प्रदान किया गया है। फोर्स ऑर्चर्ड मिनी ट्रैक्टर की भार उठाने की क्षमता 950 किलोग्राम तय की गई है। कंपनी ने इस ट्रैक्टर को 1590 MM व्हीलबेस में बनाया है। 

Force ORCHARD MINI ट्रैक्टर में आपको Single Drop Arm Mechanical स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 4 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है। इस ट्रैक्टर में आपको Fully Oil Immersed Multiplate Sealed Disc ब्रेक्स दिए गए हैं। 

ये भी पढ़ें: फोर्स ऑर्चर्ड मिनी ट्रैक्टर की विशेषताएँ, फीचर्स और कीमत

फोर्स का यह मिनी ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव में आता है, इसमें आपको 5.00 x 15 फ्रंट टायर और 8.3 x 24 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं। फोर्स ऑर्चर्ड मिनी ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 5.00 लाख से 5.20 लाख रुपये निर्धारित की गई है। कंपनी अपने Force ORCHARD MINI Tractor के साथ 3000 घंटे या 3 साल की वारंटी देती है।

फोर्स अभिमान ट्रैक्टर

Force ABHIMAN ट्रैक्टर में आपको 1947 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 27 HP पावर उत्पन्न करता है। इस अभिमान टैक्टर की अधिकतम पीटीओ पावर 23.2 HP है और इसके इंजन से 2200 आरपीएम उत्पन्न करता है।

इस ट्रैक्टर में 29 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक उपलब्ध किया गया है। फोर्स अभिमान ट्रैक्टर की भार उठाने की क्षमता 900 किलोग्राम निर्धारित की गई है और इसे 1345 MM व्हीलबेस में तैयार किया गया है।

Force ABHIMAN ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 4 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है। इस ट्रैक्टर में Fully Oil Immersed Multiplate Sealed Disk ब्रेक्स प्रदान किए गए हैं। फोर्स अभिमान ट्रैक्टर फोर व्हील ड्राइव में आता है, इसमें 6.5/80 x 12 फ्रंट टायर और 8.3 x 20 रियर टायर दिए गए हैं।

फोर्स अभिमान ट्रैक्टर की कीमत 5.90 लाख से 6.15 लाख रुपये एक्स शोरूम निर्धारित की गई है। कंपनी अपने इस फोर्स अभिमान ट्रैक्टर के साथ 3 साल तक की शानदार वारंटी प्रदान करती है। 

फोर्स ऑर्चर्ड डीलक्स ट्रैक्टर

Force ORCHARD DELUXE ट्रैक्टर में आपको 1947 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर, Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 27 HP पावर उत्पन्न करता है। इस मिनी ट्रैक्टर की अधिकतम पीटीओ पावर 23.2 HP है और इसका इंजन 2200 आरपीएम उत्पन्न करता है। 

इस फोर्स ट्रैक्टर में 29 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया जाता है। फोर्स ऑर्चर्ड डीलक्स ट्रैक्टर की भार उठाने की क्षमता 1000 किलोग्राम निर्धारित की गई है। इस ट्रैक्टर को 1585 MM व्हीलबेस में तैयार किया गया है।

Force ORCHARD DELUXE ट्रैक्टर में आपको Single drop arm Mechanical/Power (optional) स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 4 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है। फोर्स का यह ट्रैक्टर Fully Oil Immersed Multiplate Sealed Disc ब्रेक्स के साथ आता है। 

फोर्स ऑर्चर्ड डीलक्स ट्रैक्टर में 2 व्हील ड्राइव आता है। इसमें आपको 5.00 X 15 फ्रंट टायर और 9.5 X 24 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं। फोर्स ऑर्चर्ड डीलक्स ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 5.10 लाख से 5.25 लाख रुपये निर्धारित की गई है। कंपनी अपने Force ORCHARD DELUXE Tractor के साथ 3000 घंटे या 3 साल की वारंटी प्रदान करती है।