Ad

Horsepower

स्वराज कंपनी ने लॉन्च किया नया ट्रैक्टर स्वराज टारगेट 630 

स्वराज कंपनी ने लॉन्च किया नया ट्रैक्टर स्वराज टारगेट 630 

जैसा की किसान भाइयों आप जानते है हाल ही में  स्वराज ट्रैक्टर्स ने छोटे, हल्के ट्रैक्टरों की अपनी नई "स्वराज  टारगेट " सीरीज़ लॉन्च कर दी है। दशकों से, स्वराज ने देश भर के इलाकों को जीतने के लिए उन्हें अदम्य शक्ति देकर किसानों का दिल जीत लिया है। कंपनी ने 2 जून को इस सीरीज़ को लॉन्च किया है। इस सीरीज़ में कंपनी ने दो ट्रैक्टरों को लॉन्च किया है।  कंपनी ने टारगेट सीरीज़ में 25 और 29 एचपी में दो मॉडल “स्वराज टारगेट 625” और “स्वराज टारगेट 630” ट्रैक्टर लांच किए हैं। कंपनी ने इन दोनों मॉडल के ट्रैक्टरों पर 6 साल यानि की 4500  घंटे की वांरटी देने की घोषणा की है। कंपनी ने स्वराज टारगेट सीरीज़ के इन ट्रैक्टरों की कीमत किसानों के बजट के आधार तक निर्धारित की है।  

यह भी पढ़ें: स्वराज ने लॉन्च की लाइट वेट ट्रैक्टर की सीरीज “टारगेट” 

कंपनी ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को कंपनी के आधिकारिक ब्रांड एंबेसडर के  रूप में चुना है। मेरी खेती के हमारे इस लेख में हम आपको स्वराज टारगेट 630  ट्रैक्टर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है।    

स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर की इंजन क्षमता क्या है?

स्वराज टारगेट 630 लाइटवेट ट्रैक्टर में कंपनी ने 29 एचपी का 3 सिलिंडर इंजन प्रदान किया है। ट्रैक्टर का इंजन नई तकनिकी से निर्मित है। ट्रैक्टर का इंजन 1331 cc डिस्टपसमेंट के साथ आता है। ट्रैक्टर का इंजन 2800 के रेटेड आरपीएम पर अच्छा प्रदर्शन करता है। ट्रैक्टर के इंजन को ठंडा रखने के लिए इस ट्रैक्टर में लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया गया है।    

स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर की प्रमुख विशेषताएँ

स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर में  मैकेनिकल सिंक्रोमेश टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है। ट्रैक्टर के गियरबॉक्स में 9 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स गियर्स कंपनी प्रदान करती है। मैकेनिकल डिफरेंशियल लॉक के साथ आने वाले इस ट्रैक्टर में बुल गियर रिडक्शन का खास फीचर्स भी है।                    

स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर में तेल में डूबे ब्रेक आते है। स्टीयरिंग की बात करे तो ट्रैक्टर में पावर स्टीयरिंग दिया गया है जो छोटे खेतों में बेहतरीन काम करता है।  ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 980 किलोग्राम है। स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर में ऑटोमेटिक डेप्थ एंड ड्राफ्ट कंट्रोल (ADDC) टाइप की हाइड्रोलिक्स  सिस्टम कंपनी द्वारा प्रदान की गई है।  

ट्रैक्टर में कैटेगरी 1 में 3 पाइंट हिच के साथ ट्रांसपोर्ट लॉक का ऑप्शन मिलता है। लिफ्टिंग की सेंसिंग भी ट्रैक्टर में उत्तम दर्जे की प्रदान की है। स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर के टायर्स की बात करे तो ट्रैक्टर के फ्रंट टायर  180/85D12 और रियर टायर 8.30x20 साइज में दिए गए हैं। साथ ही ट्रैक्टर में अगले टायर नैरो रिम के साथ 180/85D 12 के ऑप्शन में भी मिलते है। वहीं रियर टायर में 9.50x20 और 9.50x20 High Lug का ऑप्शन मिलता है।      

यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुए ये 7 दमदार नए ट्रैक्टर 

स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर पीटीओ चलने के लिए ट्रैक्टर में अलग से स्विच दिया गया है। ट्रैक्टर के पीटीओ की पावर की बात करे तो इस ट्रैक्टर में पीटीओ की पावर 24 एचपी है। पीटीओ स्पीड 540 और 540 इकोनॉमी दी गई है।  स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर में 4 व्हील ड्राइव पोर्टल टाइप का फ्रंट एक्सल दिया गया है। ट्रैक्टर को 4 व्हील ड्राइव में चलाने के लिए मैकेनिकल लीवर दिया गया है।  स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर का कुल वजन 975 किलोग्राम है। ट्रैक्टर का ईंधन टैंक 27 लीटर का है।  ट्रैक्टर का व्हीलबेस 1555 mm का है। ट्रैक्टर का टर्निंग रेडियस 21 मीटर है।   ट्रैक्टर की फ्रंट ट्रैक विड्थ 840 mm है और ट्रैक्टर के नैरो वेरिएंट में 755 mm का ऑप्शन मौजूद है। वही रियर ट्रैक विड्थ 797 एमएम है। साथ ही 710  और 910 का ऑप्शन भी मोजूद है। ट्रैक्टर की कुल ऊंचाई 1275 एमएम है।  

स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर की कीमत क्या है ?

स्वराज टारगेट 630  ट्रैक्टर की कीमत 5.35 लाख रुपए है।अलग-अलग जिलों और राज्यों में डीलरों के पास कीमत में थोड़ा फरक भी ढकने को मिल सकता है।  

हमारे  इस लेख में आपने स्वराज के टारगेट सीरीज के स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर के बारे में जाना। अगर आप खेतीबाड़ी से जुडी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारी वेबसाइट मेरीखेत डॉट कॉम पर जा कर देख सकते है, हमारी साइट पर खेतीबाड़ी और पशुपालन से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी आपको मिलेंगी। अगर आप इससे जुड़ी वीडियोस देखना चाहते है तो हमारे यूट्यूब चैनल मेरीखेती पर जा के देख सकते है।       

वर्ष 2023 के जनवरी महीने में किस वजह से बढ़ेगी ट्रैक्टरों की कीमत

वर्ष 2023 के जनवरी महीने में किस वजह से बढ़ेगी ट्रैक्टरों की कीमत

हाल ही में रेटिंग एजेंसी ICRA के अनुमानुसार 50 हॉर्सपावर से ज्यादा इंजन ताकत वाले ट्रैक्टरों हेतु नवीन उत्सर्जन मानक, भारत स्टेज TREM IV द्वारा घरेलू मात्रा में 7-8% तक बढ़ोत्तरी होने की संभावना है, जो कि जनवरी 2023 में जारी होने वाली है। ट्रैक्टर बनाने वालों को आशा है, कि लागत में बढ़ोत्तरी का बोझ ग्राहकों पर ही पड़ेगा। ओईएम द्वारा पोर्टफोलियो को ऐसे ट्रैक्टरों सहित पुनर्गठित किया जायेगा जो अद्यतन नियमों के फलस्वरूप कम हॉर्सपावर(HP) में बड़े टॉर्क की पेशकश करते हैं, जो एक नया परिवर्तन है।
ये भी पढ़े: आया बगैर इंजन वाला ट्रैक्टर, बगैर डीजल के चलेगा
ओईएम की उत्पाद कतारों को पुनर्गठित करने के साथ साथ कुछ ज्यादा टॉर्क एवं कम हॉर्सपावर वाले ट्रैक्टरों को भी जोड़ा जा रहा है। परिणामस्वरूप, 50 से ज्यादा एचपी समूह के मूल्य पर 41-50 एचपी सेगमेंट के अनुकूल एचपी मिश्रण परिवर्तित हो जाएगा। रोहन कंवर गुप्ता, आईसीआरए के वाइस प्रेसिडेंट, ने कॉर्पोरेट रेटिंग्स द्वारा भविष्यवाणी के तौर पर बताया है। ICRA के मुताबिक 50 HP श्रेणी के ट्रैक्टर का उत्पादन करने में होने वाला खर्च बढ़ जायेगा। 10-15% मूल्य में बढ़ोत्तरी के आधार पर 1 से 1.3 लाख वृद्धि होगी। हालाँकि, उद्योग का कुल बिक्रय का तकरीबन 7 से 8% 50-एचपी श्रेणी में ट्रैक्टरों से हुआ है; ज्यादातर ट्रैक्टर 30 से 50-एचपी के दायरे में विक्रय किये जाते हैं। ICRA के मुताबिक, भारत स्टेज TREM IIIA नियम उद्योग के एक बेहद जरुरी वर्ग पर जारी होते रहेंगे- 50 हॉर्सपावर से कम, जिसका वित्त वर्ष 22 में विक्रय का करीब 92 फीसद भाग था। 50-एचपी से ज्यादा खंड हेतु अद्यतन उत्सर्जन मानकों को आरंभ में अक्टूबर 2020 में प्रभावी बनाने हेतु निर्धारित किया गया था। परंतु सरकार ने महामारी द्वारा आयी चुनौतियों के मध्य उद्योग की परेशानियों पर सोच विचार करने के फलस्वरूप इस तिथि में निरंतर देरी हुई है।

भारत मध्यम से उच्च-हॉर्सपावर ट्रैक्टरों हेतु एक बाजार बन चुका है, इसमें तकरीबन 80% बिक्री 30-50 हॉर्सपावर श्रेणियों से आ रही है।

“नवीन उत्सर्जन नियम, जो जनवरी 2023 में काफी प्रभावी साबित होंगे एवं उद्योग की कुल मात्रा के 7-8% को निश्चित तौर पर प्रभावित करेंगे, सिर्फ 50 एचपी से ज्यादा के ट्रैक्टरों पर जारी होंगे। बतादें, कि अनुमानुसार मूल्यों में बढ़ोत्तरी आएगी मूल्य-संवेदनशील कृषक समुदाय में ग्राहकों को दिया गया “रोहन कंवर गुप्ता ने कहा।
ये भी पढ़े: ट्रैक्टर Tractor खरीदने पर मिलेगी 50 फीसदी सब्सिडी(subsidy), ऐसे उठा सकते हैं इस योजना का लाभ
उन्होंने जारी रखा, “निर्यात मॉडल पहले से ही विकसित उत्सर्जन मानदंडों को पूर्ण करता है, यही वजह है, कि मूल उपकरण निर्माता (ओईएम) के समीप उन्नत मानदंडों से संबंध साधने हेतु तकनीकी जागरुकता नहीं है।”

ICRA के मुताबिक, नवीन उत्सर्जन मानकों में परिवर्तन, ट्रैक्टर हॉर्सपावर मिश्रण को परिवर्तित कर देगा।

देश में, सामान्य वाहन उद्योग पहले ही बीएस-VI मानदंडों की ओर रुख कर चुका है। लेकिन ट्रैक्टर एवं निर्माण उपकरण हेतु उत्सर्जन नियमों को खुले तौर से काबू किया जाता है।