Ad

New Tractor

आयशर 280 प्लस ट्रैक्टर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

आयशर 280 प्लस ट्रैक्टर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

आयशर 280 प्लस 4WD एक बेहद आकर्षक डिजाइन वाला शक्तिशाली ट्रैक्टर है। आयशर 280 प्लस 4WD एक शक्तिशाली ट्रैक्टर है। 

आयशर 280 प्लस 4WD ट्रैक्टर सभी नवीनतम तकनीक के साथ खेत पर काम करने के लिए बनाया गया है। यहाँ हम आयशर 280 प्लस 4WD ट्रैक्टर के सभी फीचर्स, गुणवत्ता और कीमत के बारे में जानकारी देंगे। 

EICHER 280 PLUS 4WD ट्रैक्टर की इंजन पावर क्या है?

EICHER 280 PLUS 4WD ट्रैक्टर के इंजन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 26 hp का शक्तिशाली इंजन मिल जाता है जिसमें 3 सिलिंडर आपको मिल जाते है। 

ये भी पढ़ें: Eicher 485 Super Plus - फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत

आयशर 280 प्लस 4WD शक्तिशाली ट्रैक्टरों में से एक है और अच्छा माइलेज प्रदान करता है। 280 प्लस 4WD ट्रैक्टर खेत में उच्च प्रदर्शन प्रदान करने की क्षमता रखता है। आयशर 280 प्लस 4WD सुपर पावर के साथ आता है जो ईंधन कुशल है।                                 

EICHER 280 PLUS 4WD ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स   

  • EICHER 280 PLUS 4WD ट्रैक्टर में 9 Forward + 3 Reverse गियरबॉक्स आपको मिल जाते है। Transmission टाइप की बात करे तो इसमें Side शिफ्ट Partial constant mesh ट्रांसमिशन आपको मिल जाता है। 
  • आयशर 280 प्लस 4WD का स्टीयरिंग टाइप Power steering है, जिससे की ट्रैक्टर की कटाई अच्छे से होती है। 
  • यह खेतों पर लंबे समय तक काम करने के लिए बड़ा ईंधन टैंक प्रदान करता है।
  • आयशर 280 प्लस 4WD ट्रैक्टर में आपको 12.7 cm x 30.48 cm (5.0 x 12) फ्रंट और 
  • 20.32 cm x 45.72 cm (8 x 18) रियर टायर आपको मिल जाते है।    
  • आयशर 280 प्लस 4WD में 750 kg वजन उठाने की मजबूत क्षमता है।

EICHER 280 PLUS 4WD ट्रैक्टर की कीमत क्या है? 

EICHER 280 PLUS 4WD ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत 3.95-4.30 लाख रूपए तक है। कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है। 

इस ट्रैक्टर की कीमत भारत के किसानों के बजट के हिसाब से तय की गयी है।

भारत में लॉन्च हुए ये 7 दमदार नए ट्रैक्टर

भारत में लॉन्च हुए ये 7 दमदार नए ट्रैक्टर

Tractor ट्रैक्टर एक ऐसी मशीन है जिसके बिना आज के युग में खेती कर पाना लगभग नामुमकिन सा हो गया है। इसलिए केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारें भी किसानों के लिए टैक्टर खरीदवाने का प्रयास कर रही हैं जिसके लिए कई राज्य सरकारें नई-नई योजनाएं लॉन्च करती रहती हैं। जिनमें ट्रैक्टर से लेकर कृषि उपकरण खरीद पर किसानों को भारी सब्सिडी प्रदान की जाती है। सरकारों के साथ ही ट्रैक्टर निर्माता कंपनियां भी इस सेक्टर में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। खेती किसानी के काम को और अधिक सुगम बनाया जा सके, इसके लिए कंपनियां नई रिसर्च को बढ़ावा दे रही हैं। साथ ही ट्रैक्टरों के अत्याधुनिक तकनीक वाले नए मॉल्ड्स लांन्च कर रही हैं। जिनको देखकर किसान नया ट्रैक्टर खरीदने के लिए आकर्षित हो रहे हैं। इस साल कई कंपनियों ने अपने नए ट्रैक्टर लॉन्च किए हैं, जिनकी जानकारी हम आपको दे रहे हैं।

महिंद्रा नोवो 755 डीआई ट्रैक्टर

महिंद्रा नोवो 755 डीआई ट्रैक्टर चार सिलेंडर के साथ आने वाला 75 एचपी का ट्रैक्टर है। अगर इसके इंजन रेटेड आरपीएम की बात करें तो यह  2100 आरपीएम आता है। इसके साथ ही इस ट्रैक्टर की पीटीओ क्षमता 66 एचपी है। महिंद्रा के इस ट्रैक्टर में कंपनी ने 3500 सीसी का इंजन दिया है। इसमें कंपनी ने ड्यूल एक्टिंग पावर स्टीयरिंग भी दी है। इसके साथ ही ट्रैक्टर को ड्यूल-क्लच के साथ लॉन्च किया गया है। यह ट्रैक्टर मल्टी डिस्क ब्रेक के साथ आता है जिससे फिसलन की समस्या नहीं रहती। महिंद्रा के इस ट्रैक्टर में 60 लीटर का फ्यूल टैंक आता है। यह ट्रैक्टर 2WD और 4WD दोंनों वेरियंट में उपलब्ध है। ट्रैक्टर का वजन 2600 किलोग्राम है। साथ ही इस ट्रैक्टर की कीमत 12.30 लाख रुपए से लेकर 12.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।

ये भी पढ़ें:
यूपी के जिलों को मशीनरी बैंक की सौगात, सीएम योगी ने 77 ट्रैक्टरों को दिखाई हरी झंडी

जॉन डियर 3036 ईएन ट्रैक्टर

जॉन डियर 3036 ईएन एक मिनी ट्रैक्टर है। जो 1500 सीसी इंजन के साथ आता है। यह तीन सिलेंडर इंजन के साथ आता है जो 2800 इंजन रेटेड आरपीएम जनरेट करता है। इस ट्रैक्टर में फ्यूल टैंक की क्षमता 32 लीटर है। साथ ही इसमें पीटीओ पावर 30.6 एचपी है। इस ट्रैक्टर की बाजार में कीमत 7.20 लाख रुपये से लेकर 7.80 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। जिसके कारण भारतीय बाजार में इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है।

न्यू हॉलैंड एक्सेल 5510 ट्रैक्टर

न्यू हॉलैंड एक्सेल 5510 ट्रैक्टर 3 सिलेंडर वाला 50 एचपी का ट्रैक्टर है। इसकी पीटीओ पावर 46 एचपी है। यह 2931 सीसी इंजन के साथ आता है, जिसमें कंपनी की तरफ से सिंक्रोमेश ट्रांसमिशन दिया गया है। यह ट्रैक्टर हाइड्रोस्टेटिक स्टीयरिंग के साथ आता है, जिसमें 100 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। ट्रैक्टर 2500 किलोग्राम तक का वजन उठाया सकता है। इसके साथ ही ट्रैक्टर में कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स दिए हैं जो अन्य ट्रैक्टरों में नहीं आते हैं। इस ट्रैक्टर की बाजार में कीमत 9.97 लाख रुपये से लेकर 11.65 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है।

ये भी पढ़ें:
किसानों के लिए बहुत किफायती हैं न्यू हॉलैंड के ये ट्रैक्टर

मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक ट्रैक्टर

इस ट्रैक्टर को हाल ही में मैसी ने लॉन्च किया है। जो 3 सिलेंडर के बेहद शक्तिशाली 3300 सीसी के इंजन के साथ आता है। यह ट्रैक्टर 50 एचपी के साथ आता है, जिसमें पीटीओ पावर 46 एचपी है। इस ट्रैक्टर में कंपनी ने ड्यूल क्लच ऑफर की हैं। इस ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर दिए गए हैं। इस ट्रैक्टर की बाजार में कीमत 6.80 लाख रुपये से लेकर 7.40 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।

फार्मट्रैक 60 ट्रैक्टर

फार्मट्रैक 60 ट्रैक्टर एक शानदार ट्रैक्टर है जो 3 सिलेंडर इंजन के साथ आता है। यह 50 एचपी का ट्रैक्टर है जो 2200 आरपीएम जनरेट करता है। फार्मट्रैक 60 ट्रैक्टर में 3147 सीसी का इंजन आता है। जो 2200 इंजन रेटेड आरपीएम जनरेट करता है। इस ट्रैक्टर में फ्यूल टैंक की क्षमता 50 लीटर आती है। इसके गियर बॉक्स में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर आते हैं। यह ट्रैक्टर 1400 किलोग्राम तक वजन उठा सकता है। इस ट्रैक्टर की कीमत 7.10 लाख रुपये से लेकर 7.40 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।

प्रीत 6049 सुपर ट्रैक्टर

प्रीत 6049 सुपर एक शक्तिशाली ट्रैक्टर है जो 3 सिलेंडर के 4087 सीसी इंजन के साथ आता है। इसमें कंपनी पावर स्टीयरिंग के साथ ड्यूल क्लच ऑफर करती है। इस ट्रैक्टर में 60 लीटर का फ्यूल टैंक आता है। साथ ही यह ट्रैक्टर 2200 किलोग्राम तक का भार उठा सकता है।

ये भी पढ़ें:
खेती करो या उठाओ भार,एस्कॉर्टस ट्रैक्टर(Escort Tractor) रहे हमेशा तैयार

वीएसटी 929 डीआई, ईजीटी ट्रैक्टर

कंपनी ने इस ट्रैक्टर को शानदार डिजाइन के साथ लॉन्च किया है। यह 28 एचपी का ट्रैक्टर है जो तीन सिलेंडर के साथ आता है। इस ट्रैक्टर का इंजन रेटेड 2400 आरपीएम है। इसके साथ ही इसके गियर बॉक्स में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स हैं। साथ ही यह पावर स्टीयरिंग के साथ आता है जो 750 किलोग्राम तक का वजन उठाने में सक्षम है। इस ट्रैक्टर की बाजार में कीमत 4.80 लाख रुपये से लेकर 6.10 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है।
स्वराज ने लॉन्च की लाइट वेट ट्रैक्टर की सीरीज

स्वराज ने लॉन्च की लाइट वेट ट्रैक्टर की सीरीज "टारगेट"

किसान भाइयों के लिए खुशखबरी है। बतादें, 2 जून 2023 को भारत के किसानों के लिए एक नया ट्रैक्टर लॉन्च किया गया है। इसके अंदर बहुत सारी विशेषताऐं मौजूद हैं। शुक्रवार को स्वराज टार्गेट का लुक सामने आया है। यह कम वजनी कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर सेगमेंट में स्वराज का नया ट्रैक्टर प्लेटफॉर्म है। चलिए आपको आगे बताते है, इसकी कीमत और विशेषताओं के बारे में।

स्वराज टार्गेट के इस ट्रैक्टर में क्या-क्या विशेषताएं हैं

स्वराज टार्गेट अपनी विशेषताओं के संदर्भ में सबसे अलग है। इसमें 87 NM के टॉर्क के साथ 29 HP की बेजोड़ शक्ति है। सिर्फ इतना ही नहीं, इस ट्रैक्टर की लिफ्ट क्षमता 980 KGF तक की है। इसकी फ्यूल एफिशिएंसी 220 ग्राम/ एचपी/ घंटा है। वहीं इसके अतिरिक्त भी इसमें वेट इप्टो क्लच, स्प्रे सेवर स्विच, सिंक शिफ्ट ट्रांसमिशन और मैक्स कूल की सुविधा भी दी गई है। यह एक कम वजन वाला नैरो ट्रैक्टर है। यह भी पढ़ें: Swaraj Tractor: आ गया खेती का भी Code

स्वराज टार्गेट की कीमत कितनी है

यदि आप भी बहुत सारी सुविधाओं से युक्त यह स्वराज टार्गेट ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं, तो आपको बतादें कि इस उत्पाद रेंज के लिए वारंटी 6 वर्ष, 4500 घंटे है। वहीं, इसका भाव केवल 5.35 लाख रुपए है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी लाइटवेट सीरीज हेतु नवीन प्लेटफार्म जारी करने का एलान किया था

शायद आपको ध्यान हो, कि महिंद्रा एंड महिंद्रा द्वारा 26 मई को स्वराज ट्रैक्टर्स की लाइटवेट सीरीज के लिए एक नया प्लेटफॉर्म जारी करने की घोषणा की थी। ऑटोमेकर के कार्यकारी निदेशक राजेश जेजुरिकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, कि 2 जून को जारी होने वाला यह प्लेटफॉर्म नए स्टाइल एवं अतिरिक्त सुविधाओं सहित 25 हॉर्सपावर एवं 29 हॉर्सपावर के इंजन वाले ट्रैक्टरों को आधार देगा।
VST टिलर्स ट्रैक्टर्स कंपनी ने अपनी कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर्स की नई 9 सीरीज लॉन्च की

VST टिलर्स ट्रैक्टर्स कंपनी ने अपनी कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर्स की नई 9 सीरीज लॉन्च की

भारत के अग्रणी कृषि उपकरण निर्माता वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स लिमिटेड ने 9 अगस्त बुधवार को 18 एचपी से ऊपर के कॉम्पैक्ट ट्रैक्टरों की सीरीज 9 रेंज के लॉन्च की घोषणा की। कंपनी ने देश में 4WD कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर सेगमेंट में अपनी अग्रणी स्थिति को और अधिक स्थापित करने के उद्देश्य से अपने होसुर प्लांट में ट्रैक्टरों की नई श्रृंखला को विकसित किया है। 

इस सीरीज में होंगे 18HP से 36HP श्रेणी के ट्रैक्टर 

कंपनी की तरफ से 18HP से 36HP की रेंज में 6 नए मॉडल इसी महीने से उपलब्ध होंगे। इन नए  ट्रैक्टरों के नाम "9", से शरू है इसलिए इस सीरीज का नाम सीरीज 9 रखा गया है। इस सीरीज में  6 ट्रैक्टर है ,वीएसटी 918 (18.5 एचपी), वीएसटी 922 (22 एचपी), वीएसटी 927 (24 एचपी), वीएसटी 929 (28 एचपी), वीएसटी 932 (30 एचपी), वीएसटी 939 (36) आदि।     

ये भी पढ़ें:
वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर ने लॉन्च किया अगला जनरेशन 30 एचपी ट्रैक्टर   
सीरीज 9 VST की एक एडवांस कॉम्पैक्ट रेंज है। इन ट्रैक्टरों का निर्माण अत्याधुनिक तकनीकी से किया गया है जिससे की किसानों को कार्य करने में आसानी हो सके। इस नयी सीरीज का निर्माण खास कर बागवानी, बागों, पारंपरिक खेती और ढुलाई जैसे अन्य कार्यों के लिए किया गया है। ये नयी सीरीज आकांक्षी किसानों की सभी जरूरतों को पुरा करेगी।     

नयी सीरीज के ट्रैक्टरों के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन    

इस नई सीरीज में आधुनिक फीचर्स है। इन ट्रैक्टरों में बहुत सारे नए फीचर्स है जैसे की स्वतंत्र पीटीओ , MID पीटीओ, रिवर्स पीटीओ, फुल्ली सिंक्रोमेश गियरबॉक्स, इलेक्ट्रो - हाइड्रोलिक्स कंट्रोल्स (EHC) इनके अलावा कई ट्रैक्टर मॉडलों में ड्यूल ट्रैक का भी ऑप्शन है। इस सीरीज की नई एडवांस तकनीकी चालक को अच्छा कण्ट्रोल और आराम प्रदान करेंगी। ट्रैक्टर्स में इलेक्ट्रो - हाइड्रोलिक्स कंट्रोल्स (EHC) फीचर होने से चालक एक बटन दबा कर उपकरणों को नियंत्रित कर सकता है। इन ट्रैक्टरों का narrow ट्रैक और छोटा टर्निंग रेडियस चालक को कम जगह में ट्रैक्टर को घुमाने की अनुमति देता है।