Ad

TAFE Tractor

भारत की टॉप 10 ट्रैक्टर कंपनियां जिनको किसान अपनी पहली पसंद मानते हैं

भारत की टॉप 10 ट्रैक्टर कंपनियां जिनको किसान अपनी पहली पसंद मानते हैं

भारत में हर महीने हजारों ट्रैक्टर बिकते हैं और यह छोटे-मोटे किसानों के साथ ही कॉमर्शियल कामों के लिए भी इस्तेमाल में आते हैं। इंडियन मार्केट में महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्वराज, इंटरनैशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड, टैफे लिमिटेड, एस्कॉर्ट्स लिमिटेड, जॉन डीयर और आयशर के साथ ही अन्य कंपनियों के ट्रैक्टर्स की अच्छी बिक्री होती है। किसानों के लिए जमीन एवं ट्रैक्टर बेहद महत्वपूर्ण है, यह सीधे-सीधे उनकी आजीविका से संबंधित है। ट्रैक्टर जहां एक ओर कृषकों की आमदनी को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। साथ ही, छोटे कृषकों के लिए भी जीवनदायक होता है। बतादें, कि यह उनकी फसल को बेहतर उपजाने योग्य भूमि तैयार करता है। आज हम आपको भारत में सर्वाधिक ट्रैक्टर बेचने वालीं उन 10 कंपनियों के विषय में बताने जा रहे हैं, जिन्हें हर माह कृषकों का बेहद प्यार मिलता है। इस सेगमेंट में भी महिंद्रा एंड महिंद्रा की बादशाहत नजर आती है। साथ ही, इसके पश्चात स्वराज, टैफे, एस्कॉर्ट्स, इंटरनैशनल ट्रैक्टर्स, आइशर, फोर्स एवं कुबोटा सहित बाकी कंपनियों के ट्रैक्टर्स हैं।

भारत में महिंद्रा कंपनी के सर्वाधिक ट्रैक्टर्स बिकते हैं

भारत में महिंद्रा एंड महिंद्रा हर महीने सबसे ज्यादा ट्रैक्टर बेचती है। पिछले महीने, यानी सितंबर 2023 की सेल्स रिपोर्ट देखें तो महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बीते महीने 12,600 ट्रैक्टर बेचे। इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड का ही स्वराज डिविजन है, जिसने 9,853 ट्रैक्टर बेचे। तीसरे नंबर पर इंटरनैशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड है, जिसने 7065 ट्रैक्टर्स बेचे। चौथे स्थान पर टैफे लिमिटेड है, जिसके 6862 ट्रैक्टर्स की पिछले महीने बिक्री हुई। पांचवें नंबर पर एस्कॉर्ट्स लिमिटेड है, जिसके 5826 ट्रैक्टर्स की सितंबर में बिक्री हुई।

ये भी पढ़ें:
महिंद्रा ने भारत के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर 7 ट्रैक्टर लॉन्च किए

इन कंपनियों के ट्रैक्टर्स भी बड़ी तादात में पसंद किए जाते हैं 

सबसे ज्यादा ट्रैक्टर्स की बिक्री वाली कंपनियों की टॉप 10 सूची में छठे स्थान पर जॉन डीयर प्राइवेट लिमिटेड है, जिसने विगत माह 3792 ट्रैक्टर्स बेचे। इसके पश्चात आइशर ट्रैक्टर्स का स्थान रहा और इसने 3745 यूनिट्स की बिक्री की। आठवें नंबर पर सीएनएच इंडस्ट्रियल प्राइवेट लिमिटेड रही, जिसने 1903 ट्रैक्टर्स की बिक्री की। इसके उपरांत कुबोटा एग्रीकल्चरल मशिनरी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 918 यूनिट एवं वीएसटी टाइलर्स ट्रैक्टर्स लिमिटेड 279 ट्रैक्टर्स बेचे। टॉप 10 के बाद फोर्स मोटर्स, ग्रोमैक्स समेत अन्य कंपनियों का नंबर रहा। आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन (FADA) भारतभर में बिकने वाले ट्रैक्टर्स की सेल्स रिपोर्ट जारी करते हैं। 
TAFE 9502 4WD: 90 HP ट्रैक्टर को किस विशेषता की वजह से जाना जाता है

TAFE 9502 4WD: 90 HP ट्रैक्टर को किस विशेषता की वजह से जाना जाता है

यदि आप भी खेती को सुगम बनाने के लिए एक शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए Tafe 9502 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर एक शानदार विकल्प साबित हो सकता है। यह एक 4WD ड्राइव ट्रैक्टर है, जो खेती के समस्त कार्यों को सहजता से पूर्ण कर सकता है। इस ट्रैक्टर में 4000 सीसी एवं 90 हॉर्स पावर उत्पन्न करने वाला दमदार इंजन दिया गया है। प्रमुख ट्रैक्टर निर्माता TAFE मतलब ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड कंपनी कृषकों के लिए न्यू टेक्नोलॉजी वाले ट्रैक्टर प्रस्तुत करती आई है। भारतीय बाजार में कंपनी के बहुत सारे ट्रैक्टर मौजूद हैं, जो काफी किफायती होने के साथ-साथ शानदार फीचर्स में आते हैं। यदि आप भी खेती को सहज बनाने के लिए एक दमदार ट्रैक्टर खरीदनी की सोच रहे हैं, तो आपके लिए 9502 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर शानदार विकल्प हो सकता है। कंपनी यह एक 4WD ड्राइव ट्रैक्टर है, जो खेती के समस्त कार्यों को आसानी से पूर्ण कर सकता है। इस ट्रैक्टर में 4000 सीसी तथा 90 हॉर्स पावर उत्पन्न करने वाला शक्तिशाली इंजन आता है। इसमें आपको बेहद ज्यादा लोडिंग क्षमता देखने को मिल जाती है।

टैफे 9502 4wd की विशेषताएं क्या-क्या होती हैं 

बतादें, कि इस टैफे ट्रैक्टर में आपको 4000 सीसी क्षमता वाला 4 सिलेंडर में दमदार इंजन देखने को मिल जाता है, जो 90 HP पावर उत्पन्न करता है। कंपनी के इस ट्रैक्टर में Dry Type एयर फिल्टर प्रदान किया गया है, जो इंजन को संरक्षित रखता है। इस ट्रैक्टर का इंजन 1900 आरपीएम उत्पन्न करता है। टैफे कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको 85 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक देखने को मिल जाता है। 

ये भी पढ़ें:
TAFE ट्रैक्टर कंपनी ने इलेक्ट्रिक आधारित ट्रैक्टर का अनावरण किया
टैफे 9502 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर के इंजन को फ्यूल एफिशिएंट टेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया गया है, जिससे ईंधन की बेहतरीन बचत होती है। साथ ही, ट्रैक्टर शानदार माइलेज प्रदान करता है। इस टैफे ट्रैक्टर की लोडिंग क्षमता 2050 किलोग्राम निर्धारित की गई है। यह 3350 किलोग्राम के समकुल वजन के साथ में आता है।

टैफे 9502 4डब्ल्यूडी के फीचर्स के बारे में जानें 

टैफे 9502 4डब्ल्यूडी कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको Hydrostatic स्टीयरिंग दिखने को मिल जाती है। इस टैफे ट्रैक्टर में 12 Forward + 4 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स प्रदान किया गया है। टैफे 9502 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर Dual Dry Friction with Cerametallic Plate टाइप क्लच के साथ आता है। साथ ही, इसमें आपको constant mesh टाइप ट्रांसमिशन प्रदान किया गया है। कंपनी के इस ट्रैक्टर में Single Speed टाइप पावर टेकऑफ आता है, जो 540 आरपीएम उत्पन्न करता है। 

ये भी पढ़ें:
भारत की टॉप 10 ट्रैक्टर कंपनियां जिनको किसान अपनी पहली पसंद मानते हैं
बतादें, कि इस ट्रैक्टर में Oil immersed brakes दिए गए है, जो टायरों पर अपनी सशक्त पकड़ बनाए रखते हैं। टैफे 9502 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर को 4225 MM लंबाई और 2090 MM चौड़ाई के साथ बनाया गया है। कंपनी का यह एक 4WD मतलब फोर व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है। इस ट्रैक्टर में आपको 12.4 x 24 फ्रंट टायर और 18.4 x 30 रियर टायर भी दिए जाते हैं, जो शानदार कर्षण प्रदान करते हैं। टैफे कंपनी अपने इस शक्तिशाली ट्रैक्टर के साथ FRP सन कैनोपी भी देती है।

टैफे 9502 4डब्ल्यूडी की कीमत तथा वारंटी 

भारत में TAFE कंपनी ने अपने इस टैफे 9502 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 10 लाख रुपये निर्धारित की गई है। इस टैफे ट्रैक्टर की ऑन रोड़ कीमत समस्त राज्यों में वहां के आरटीओ पंजीयन और रोड टैक्स के कारण भिन्न-भिन्न हो सकती है। टैफे 9502 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर कृषि और व्यावसायिक कार्यों को अत्यंत सुगमता से पूर्ण कर सकता है।
टैफे ट्रैक्टर्स ने तमिलनाडु में 500 करोड़ रुपए का किया निवेश

टैफे ट्रैक्टर्स ने तमिलनाडु में 500 करोड़ रुपए का किया निवेश

टैफे ने हाल ही में तमिलनाडु में 500 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए राज्य सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी ने कहा कि निवेश का उपयोग फार्म इक्विपमेंट डिवीजन के विस्तार के अलावा ' साइलेंट जेनरेटर ' की असेंबली और निर्यात के लिए अपनी विनिर्माण सुविधा का विस्तार करेगी।  टैफे यानी ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड ने सोमवार को तमिलनाडु में 500 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए राज्य सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। कंपनी का कहना है, कि निवेश का उपयोग फार्म इक्विपमेंट डिवीजन के विस्तार के अतिरिक्त ' साइलेंट जेनरेटर ' की असेंबली और निर्यात के लिए अपनी विनिर्माण सुविधा को बढ़ाने के लिए किया जाएगा।

कृषि यंत्र डिवीजन का विस्तार करने का प्रस्ताव किया गया 

द्रमुक सरकार द्वारा आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट 2024 के दूसरे दिन, कंपनी के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, उद्योग मंत्री टीआरबी राजा की उपस्थिति में सरकार के साथ दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया है। टैफे कंपनी ने अपने एक बयान में कहा, "ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड ने भारतीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए उपयुक्त विभिन्न प्रकार की फसलों के लिए कृषि उपकरणों की एक उन्नत श्रृंखला का उत्पादन करने के लिए अपने फार्म इक्विपमेंट डिवीजन का विस्तार करने का प्रस्ताव किया है।" 


ये भी पढ़ें: TAFE 9502 4WD: 90 HP ट्रैक्टर को किस विशेषता की वजह से जाना जाता है


साइलेंट जनरेटर्स' के लिए भी किया जाएगा निवेश

आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि इसके अतिरिक्त  लिमिटेड ने प्रस्तुत किया है कि वह अपनी सुविधा को 'साइलेंट जनरेटर्स' के असेंबली और निर्यात के लिए निवेश करना चाहती है, जो मध्य पूर्व और अफ्रीकी बाजारों के लिए होगा। आपको बतादें, TAFE की योजना तमिलनाडु में एक अत्याधुनिक डिजाइन और विकास सुविधा स्थापित करने की भी है।