Ad

gaumutra

न्यूनतम चार रुपए लीटर की दर से गोमूत्र खरीदेगी छत्तीसगढ़ सरकार

न्यूनतम चार रुपए लीटर की दर से गोमूत्र खरीदेगी छत्तीसगढ़ सरकार

रायपुर (छत्तीसगढ़)। गोवंश को उपयोगी बनाने के लिए देश में लगातार तरह-तरह की योजनाएं तैयार की जा रहीं हैं। गाय के गोबर से लेकर गौमूत्र या गोमूत्र (गाय का मूत्र) (Cow Urine) तक को उपयोगी बनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में सरकार ने इस दिशा में पहल शुरू की थी और गौधन न्याय योजना के तहत, गोबर और गौमूत्र की खरीद कर सरकार किसानों को लाभ के अवसर प्रदान कर रही है। आज 28 जुलाई 2022 से छत्तीसगढ़ सरकार ने फैसला किया है, कि राज्य सरकार चार रुपए प्रति लीटर की दर से गोमूत्र खरीदेगी। इसके लिए प्रथम चरण में प्रत्येक जिले के दो चयनित स्वाबलंबी गोठानों में गोमूत्र की खरीददारी शुरू की जाएगी। गोदान प्रबन्ध समिति भले ही पशुपालकों से स्थानीय स्तर पर गोमूत्र क्रय करे, लेकिन सरकार उसे चार रुपए लीटर में ही खरीदेगी।


ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की राह चला कर्नाटक, गौमूत्र व गाय का गोबर बेच किसान होंगे मालामाल!
जैविक खेती पर इस संस्थान में मिलता है मुफ्त प्रशिक्षण, घर बैठे शुरू हो जाती है कमाई
सरकार इस गोमूत्र से महिला स्वंय सहायता समूह की मदद से जीवामृत एवं कीट नियंत्रक उत्पाद तैयार कराएगी। इसके लिए चयनित समूहों को पशु चिकित्सा विभाग एवं कृषि विभाग से विधिवत प्रशिक्षण देने का भी प्रावधान रखा गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कैबिनेट में प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद योजना के तहत सभी जिला कलक्टरों को पत्र जारी किया जा चुका है।

जैविक खेती वाले किसानों को मिलेगा फायदा

- राज्य सरकार गोमूत्र को खरीदकर जैविक खेती को बढ़ावा देना चाहती है। इस योजना से जैविक खेती करने वाले किसानों को फायदा होगा। इसके अलावा पशुपालकों को भी एक अतिरिक्त आमदनी मिलेगी। कई लोगों को रोजगार भी मिलेगा। ---- लोकेन्द्र नरवार
गोमूत्र की गंध और स्वाद आपकी पसंद का होगा, क्योंकि अब मनचाहे फ्लेवर में गोमूत्र उपलब्ध

गोमूत्र की गंध और स्वाद आपकी पसंद का होगा, क्योंकि अब मनचाहे फ्लेवर में गोमूत्र उपलब्ध

यह फ्लेवर्ड गोमूत्र वर्तमान में 6 प्रकार के भिन्न भिन्न स्वाद में मौजूद है। इन फ्लेवर्स में स्ट्रॉबेरी, पान, मैंगो, ऑरेंज, पाइनएप्पल और मिक्स फ्लेवर है। इसके एक लीटर की कीमत 200 रुपये के लगभग है। गोमूत्र विगत कुछ सालों से ज्यादा चर्चा में है। दरअसल, इसका उपयोग औषधीय के तौर पर आयुर्वेद में सदियों से किया जाता रहा है। आयुर्वेद की द्रष्टि से देखें तो बहुत सारी गंभीर बीमारियों में भी इसके सेवन से फायदा होता है। भारत सहित संपूर्ण विश्व में ऐसे लाखों लोग हैं, जो इसका उपभोग करते हैं। परंतु, कुछ लोग इसके स्वाद और इसकी बदबू के कारण चाह कर भी इसका सेवन नहीं कर पाते हैं।

गोमूत्र ऑरेंज, आम और पाइनएप्पल फ्लेवर्स में उपलब्ध है

फिलहाल, ऐसे ही लोगों की सुविधा के लिए वैज्ञानिकों द्वारा फ्लेवर्ड
गोमूत्र तैयार किया गया है। इसका अर्थ यह है, कि फिलहाल गोमूत्र आपको अलग-अलग प्रकार के स्वाद में मिल पाऐगा। यदि आपको आम पसंद है तो गोमूत्र आम फ्लेवर में मिल जाएगा। यदि आपको संतरा पसंद है तो गोमूत्र ऑरेंज फ्लेवर में मिल पाऐगा। वहीं, यदि आप पाइनएप्पल के शौकीन हैं, तो आपको गोमूत्र इस स्वाद में भी मिल जाएगा। मतलब कि फिलहाल आप खट्टा, मीठा व नमकीन जैसा स्वाद और सुगंध में चाहेंगे गोमूत्र आपको उसी तरह का मिल जाएगा।

फ्लेवर्ड गोमूत्र को किसने तैयार किया है

गोमूत्र के विभिन्न फ्लेवर्स की यह बड़ी खोज आईआईटी मुंबई से पीएचडी कर चुके डॉक्टर राकेश चंद्र अग्रवाल ने की है। उन्होंने इस फ्लेवर्ड गोमूत्र को नाम संजीवनी रस रखा है। इस खोज के उपरांत गोमूत्र विभिन्न फ्लेवर्स में पूरे भारत में उपलब्ध है। भिन्न-भिन्न प्रयोग शालाओं में इसको तैयार करने के लिए लोगों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। डॉ. राकेश इसको लेकर दीर्घ काल से शोध कर रहे थे और अंततः उन्हें सफलता मिल ही गई। डॉ. राकेश का कहना है, कि गोमूत्र में विभिन्न प्रकार के एंजाइम्स और न्यूट्रिएंट्स होते हैं। जो हमारे शरीर को विभिन्न प्रकार के गंभीर रोगों से ग्रसित होने से बचाते हैं। इसलिए उन्होंने यह निर्णय लिया है, कि फिलहाल वह फ्लेवर्ड गोमूत्र तैयार कर इसको घर-घर तक उपलब्ध करा देंगे।

ये भी पढ़ें:
गाय के गोबर से बनाए जा रहे हैं कई तरह के इको फ्रेंडली प्रोडक्ट, आप भी कमा सकते हैं अच्छा खास मुनाफा

फ्लेवर्ड गोमूत्र का नाम संजीवनी रस रखा है

मीडिया की खबरों के अनुसार, आपको बतादें कि यह फ्लेवर्ड गोमूत्र वर्तमान में 6 प्रकार के अलग-अलग स्वाद में मौजूद है। इन फ्लेवर्स में पाइनएप्पल, स्ट्रॉबेरी, पान, मैंगो, ऑरेंज और मिक्स फ्लेवर है। इसको तैयार करने के लिए फूड ग्रेड कलर एवं एसेंस का उपयोग किया जाता है। वर्तमान में यह कोटा की 6 गोशालाओं में बनाया जा रहा है। लेकिन, आहिस्ते आहिस्ते इसको बड़े पैमाने पर तैयार करने की भी योजना है। यदि आप भी इस प्रकार का फ्लेवर्ड गोमूत्र चाहते हैं, तो आपको एक लीटर के लिए न्यूनतम 200 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।